3 स्टार्स जिनके साथ WWE Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लेने वाले John Cena का मैच हो सकता है

WWE दिग्गज जॉन सीना और रोमन रेंस (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना और रोमन रेंस (Photos: WWE.com)

Stars Heel John Cena Can Face: WWE एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) के दौरान जबरदस्त मैच देखने को मिले, लेकिन इसका अंत बेहद चौंकाने वाला था। इस प्रीमियम लाइव इवेंट के अंत में जॉन सीना (John Cena) ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर धोखे से हमला करके हील टर्न ले लिया। अब ऐसे में उनके खिलाफ कई रेसलर्स खड़े हो सकते हैं। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन बड़े स्टार्स जिनके साथ WWE Elimination Chamber 2025 में हील टर्न करने वाले जॉन सीना का मुकाबला हो सकता है।

Ad

#3 रोमन रेंस के साथ मुकाबला कर सकते हैं WWE Elimination Chamber 2025 में हील बने जॉन सीना

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और जॉन सीना ने आखिरी बार WWE SummerSlam 2021 में सिंगल्स मैच किया था। इस मुकाबले के दौरान जॉन ने रोमन से उनकी यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने का असफल प्रयास किया था। उस समय सीना बेबीफेस थे, जबकि रोमन एक हील थे। अब चार साल बाद किरदार बदल गए हैं। रोमन जहां SummerSlam 2024 के बाद से बेबीफेस हैं, तो वहीं जॉन ने Elimination Chamber मैच जीतने के बाद हील टर्न ले लिया। अब ऐसे में इन दो दिग्गजों के बीच जब एक मैच होगा तो उसके दौरान एक्शन मजेदार होगा। रोमन के स्पीयर का जवाब जॉन के एटीट्यूड एडजस्टमेंट से देखना एक यादगार पल हो सकता है।

#2 WWE दिग्गज सीएम पंक के साथ जॉन सीना का मैच Elimination Chamber 2025 के बाद हो सकता है

youtube-cover
Ad

सीएम पंक Elimination Chamber मैच में वह आखिरी रेसलर थे जिनके फेडआउट होने के कारण जॉन को चैंबर मैच का विजेता घोषित किया गया था। अब इस समय पंक बेबीफेस हैं, जबकि जॉन ने मैच के बाद हुए सैगमेंट के दौरान अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला करके हील किरदार की शुरूआत कर दी है। पंक और जॉन की दुश्मनी एक दशक से ज्यादा पुरानी है और अब सीना के इस नए किरदार के चलते दोनों के बीच मुकाबला होना तय है। यह दोनों आखिरी बार सिंगल्स मैच में 25 फरवरी 2013 को हुए Raw एपिसोड में नजर आए थे। यह मुकाबला इस शर्त के साथ हुआ था कि जीतने वाला सुपरस्टार WrestleMania 29 में द रॉक को WWE टाइटल के लिए चैलेंज करेगा। इसमें जॉन को जीत मिली थी।

#1 एजे स्टाइल्स कुछ फिनॉमिनल मूव्स करके WWE दिग्गज जॉन सीना की हालत खराब कर सकते हैं

youtube-cover

जॉन सीना और एजे स्टाइल्स ने फैंस को पहले भी कई जबरदस्त मैच दिए हैं। इन दोनों के बीच मुकाबले 2016 में स्टाइल्स के WWE डेब्यू के बाद से ही होने लगे थे। सीना और स्टाइल्स ने आखिरी सिंगल्स मुकाबला 27 फरवरी 2018 को हुए SmackDown एपिसोड में किया था। इस मैच की शर्त थी कि अगर जॉन जीत जाते हैं, तो उन्हें Fastlane 2018 में WWE टाइटल मैच का हिस्सा बनाया जाएगा। इसमें जॉन के हाथ जीत आई थी। अब सात साल बाद एजे स्टाइल्स बेबीफेस हैं, जबकि Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना हील बन गए थे। ऐसे में Raw में अगर दोनों के बीच मुकाबला होता है, तो स्टाइल्स क्लैश के सामने शायद जॉन चारों खाने चित हो जाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications