3 बड़े स्टार्स जिनकी अभी तक WWE टीवी पर वापसी नहीं हो पाई है

WWE में वापसियों को लोग पसंद करते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में वापसियों को लोग पसंद करते हैं (Photos: WWE.com)

Stars Waiting WWE TV Return: WWE में इस समय काफी जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है। इस समय ऐसे कई रेसलर्स और अन्य हस्तियां हैं, जो टीवी पर नजर नहीं आ रही हैं। यह सभी काफी खास हैं लेकिन स्टोरी के चलते, या फिर किसी विवाद के चलते उन्हें टीवी पर नहीं देखा जा रहा है। वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें बेहद कम बार ही टीवी पर इस्तेमाल किया जाता रहा है लेकिन उनकी वापसी फैंस के मन को खुशी से भर देगी। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन बड़े स्टार्स बताने वाले हैं, जिनकी अभी तक WWE टीवी पर वापसी नहीं हो पाई है।

Ad

#3 पॉल हेमन WWE टीवी पर ज़िला फाटू के साथ वापस आ सकते हैं

youtube-cover
Ad

पॉल हेमन 28 जून 2024 को खुद पर WWE SmackDown में सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन के हाथों हुए हमले के चलते रिंग से दूर हैं। WWE टीवी पर उनको देखना, उनके प्रोमोज को सुनना हर कोई पसंद करता है। पॉल जून में टीवी से दूर हुए और SummerSlam 2024 में रोमन रेंस वापस आ गए।

इस समय असली ट्राइबल चीफ को अपने वाइजमैन की जरूरत है। पॉल टीवी पर वापस आ सकते हैं, लेकिन वह अकेले वापस नहीं आएंगे। वह इस बार सोलो सिकोआ से टक्कर लेने के लिए WWE दिग्गज उमागा के बेटे ज़िला फाटू को साथ ला सकते हैं। ज़िल्ला पहले ही अपने भाई के साथ रिंग शेयर करने की बात कर चुके हैं और यह बढ़िया होगा।

#2 WWE Raw के Netflix डेब्यू में ब्रॉक लैसनर वापसी कर सकते हैं

Ad

ब्रॉक लैसनर को आखिरी बार SummerSlam 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच लड़ते और हारते हुए देखा गया था। इसके बाद वह एक विवाद के चलते वापस नहीं आ सके हैं। यह संभव है कि इसके बावजूद वह WWE Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड के दौरान नजर आते हुए वापसी कर लें।

वह खुद को मेंस Royal Rumble 2025 मैच के लिए एक एंट्री बता सकते हैं। फैंस उनकी वापसी चाहते हैं और ट्रिपल एच पहले ही कह चुके हैं कि ब्रॉक अब भी कंपनी के साथ हैं। ऐसे में अगर हाल में कोडी रोड्स द्वारा ब्रॉक का नाम इस्तेमाल किए जाने को कोई हिंट मानें, तो वह जल्द WWE टीवी पर वापसी कर सकते हैं।

#1 ओमोस WWE SmackDown में एलए नाइट के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं

youtube-cover
Ad

ओमोस को 5 अप्रैल 2024 को हुए WWE SmackDown के दौरान आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल में देखा गया था। उसके बाद से वह WWE टीवी से गायब हैं। ऐसी खबरें हैं कि उन्हें वापसी के समय एक नया किरदार दिया जा सकता है।

2023 में हुए SummerSlam बैटल रॉयल के दौरान एलए नाइट ने उनको बाहर निकालने में मदद की थी। ऐसे में ओमोस वापसी करते हुए नाइट के ओपन चैलेंज का जवाब दे सकते हैं और फिर अपना बदला पूरा करने के लिए उनसे यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications