Steps Roman Reigns Can Take: रोमन रेंस (Roman Reigns) की WWE में पॉल हेमन (Paul Heyman) के साथ जोड़ी अभी भी बरकरार है। पॉल कई सालों से रोमन के वाइजमैन बने हुए हैं और ये दोनों एक-दूसरे की काफी इज्जत करते हैं। हालांकि, मौजूदा समय में हेमन द्वारा रेंस को धोखा देने की अटकलें लगाई जाने लगी हैं। कईयों का मानना है कि सीएम पंक, दिग्गज से फेवर मांगते हुए उन्हें ट्राइबल चीफ का साथ छोड़ने के लिए कह सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े कदमों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस WWE में पॉल हेमन से धोखा मिलने की स्थिति में उठा सकते हैं।3- रोमन रेंस WWE में पॉल हेमन पर खतरनाक हमला करके उनकी हालत खराब कर सकते हैंरोमन रेंस अपने वाइजमैन पॉल हेमन की काफी इज्जत करते हैं। हालांकि, रोमन को पॉल का उन्हें धोखा देकर सीएम पंक के साथ जाना बिल्कुल भी पसंद नहीं आएगा। कुछ सालों पहले जब हेमन के ब्रॉक लैसनर की तरफ होने के संकेत मिले थे तो रेंस ने अपने वाइजमैन पर अटैक कर दिया था। यही कारण है कि अगर पॉल हेमन WWE में रोमन रेंस को धोखा देते हैं तो उन्हें इसका अंजाम भुगतना पड़ सकता है। संभव है कि रोमन उन्हें मिले धोखे के बाद आपा खोकर पॉल पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकते हैं।2- रोमन रेंस WWE में किसी दिग्गज की वापसी कराके उन्हें अपना नया वाइजमैन बना सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन द्वारा रोमन रेंस को धोखा दिए जाने की स्थिति में नए ब्लडलाइन में वाइजमैन पद खाली हो जाएगा। देखा जाए तो रोमन को पॉल के साथ मिलकर काम करने की आदत हो गई है इसलिए रेंस धोखा मिलने के बाद अकेले शायद ही रहना चाहेंगे। ट्राइबल चीफ को हेमन की तरह किसी ऐसे शख्स की जरूरत होगी जो कि उन्हें अच्छी सलाह दे सके और WWE में उनकी मर्जी के मुताबिक काम कर सके। यही कारण है कि रोमन रेंस WWE में किसी दिग्गज की वापसी कराते हुए उन्हें अपना नया वाइजमैन बना सकते हैं। इस स्थिति में देखना रोचक होगा कि फैंस को रोमन की नए वाइजमैन के साथ जोड़ी कितनी पसंद आती है।1- रोमन रेंस WWE में ब्लडलाइन को इक्ट्ठा करके पुराने दिनों की तरह रोस्टर पर दबदबा बनाने की कोशिश कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस के द उसोज़ और सैमी ज़ेन के साथ रिश्ते पहले जैसे हो चुके हैं। हालांकि, असली ब्लडलाइन मौजूदा समय में बिखर सी गई है और मेंबर्स अपने-अपने रास्ते चल चुके हैं। रोमन का भी अभी अपने फैक्शन पर ध्यान नहीं है। अगर रेंस को पॉल हेमन से धोखा मिलता है तो उनका ध्यान ब्लडलाइन पर आ सकता है। इसके बाद ट्राइबल चीफ असली ब्लडलाइन को इक्ट्ठा करके इसे नए सिरे से बिल्ड करने की कोशिश कर सकते हैं। यही नहीं, रोमन रेंस अपने साथियों के साथ मिलकर WWE में मौजूदा बड़े टाइटल्स को हासिल करके रोस्टर पर पुराने दिनों की तरह दबदबा बनाने की कोशिश कर सकते हैं।