3 सुपरस्टार्स जो The Rock की WWE में वापसी के बाद उनकी हालत खराब कर सकते हैं 

WWE, The Rock, Roman Reigns, John Cena, Cody Rhodes,
क्या WWE में द रॉक और रोमन रेंस के बीच दुश्मनी शुरू होगी? (Photo: The Rock Instagram, WWE.com)

Superstars Can Attack The Rock: द रॉक (The Rock) मौजूदा समय में WWE से ब्रेक पर हैं लेकिन वो एक बार फिर सुर्खियों में आ चुके हैं। बता दें, रॉक की सुर्खियों में आने का कारण उनके हालिया रिपोर्ट में Royal Rumble 2025 विजेता बताया जाना है। ऐसा लग रहा है कि फाइनल बॉस अगले साल Netflix पर Raw के डेब्यू एपिसोड या फिर Royal Rumble 2025 के जरिए WWE में वापस आ सकते हैं। द ग्रेट वन के कुछ ऐसे दुश्मन हैं जो कि उनके रिटर्न का इंतजार कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि द रॉक की WWE में वापसी के बाद उनकी हालत खराब कर सकते हैं।

Ad

3- WWE में कोडी रोड्स को द रॉक की वापसी का इंतजार होगा

Ad

द रॉक ने WrestleMania XL के बाद ब्रेक पर जाने से पहले कोडी रोड्स को धमकी देकर उनके खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ने के संकेत दिए थे। रॉक ने Bad Blood में रिटर्न के जरिए भी कोडी को दुश्मनी की याद दिलाई थी। यही कारण है कि रोड्स उनकी WWE में वापसी का इंतजार कर रहे होंगे।

देखा जाए तो द रॉक ने WrestleMania XL के बिल्ड-अप के दौरान कोडी रोड्स पर कई बार खतरनाक हमला किया था। रॉक WWE रिटर्न के बाद दोबारा ऐसा करना चाहेंगे। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि रोड्स इस बार दिग्गज को शायद ही उनपर हावी होने देंगे। संभव है कि कोडी इस बार पूरी तरह चौंकन्ने हो सकते हैं और द रॉक की वापसी के बिना समय गंवाए उनपर हमला करके उनकी हालत खराब कर सकते हैं।

2- WWE में जॉन सीना को द रॉक से बदला लेना बाकी है

youtube-cover
Ad

WrestleMania XL में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स मैच में कई सुपरस्टार्स का दखल देखने को मिला था। इन स्टार्स में जॉन सीना भी शामिल थे। बता दें, सोलो सिकोआ ने मैच में दखल देकर रोमन की मदद की थी। इसी के बाद जॉन ने आकर सोलो को सबक सिखाया था।

जल्द ही, द रॉक ने गुस्से में आकर सीना पर अटैक करके उन्हें धराशाई कर दिया था। देखा जाए तो अगले साल WWE में जॉन सीना की भी वापसी होगी। अगर रिटर्न के बाद सीना का रॉक से सामना होता है तो वो उनपर जोरदार हमला करके उनसे अपना बदला ले सकते हैं।

1- क्या WWE में द रॉक पर हमला करने को रोमन रेंस होंगे मजबूर?

Ad

रोमन रेंस और द रॉक WrestleMania XL तक एक ही फैक्शन का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, इस इवेंट के बाद ब्लडलाइन दो हिस्सों में टूट गया था। देखा जाए तो मौजूदा समय में असली ब्लडलाइन के लीडर रोमन जबकि नई ब्लडलाइन के ट्राइबल चीफ सोलो सिकोआ बने हुए हैं।

ब्लडलाइन के दो हिस्से में टूटने के पीछे द रॉक के होने के संकेत मिल चुके हैं। संभव है कि रॉक की वापसी के बाद यह चीज पूरी तरह साफ हो सकती है कि उनके ही कहने पर सोलो ने नया ब्लडलाइन तैयार किया है। इस स्थिति में रोमन रेंस का गुस्सा फूट सकता है और वो द रॉक पर खतरनाक हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications