3 सुपरस्टार्स जो WWE में John Cena के रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह ले सकते हैं

जॉन सीना के बढ़िया रिप्लेसमेंट (Photos: WWE.com)
जॉन सीना के कुछ बढ़िया रिप्लेसमेंट हैं (Photos: WWE.com)

Stars Can Replace John Cena After Retirement: WWE ने हमेशा ही किसी रेसलर के जाने के बाद उसके जैसा कोई नया बनाने का प्रयास किया है। एक समय पर जॉन सीना (John Cena) बहुत बड़े बेबीफेस थे, लेकिन जब वह हॉलीवुड का रूख कर बैठे, तो कंपनी ने कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को पुश किया और लोग उन्हें बेहद पसंद करने लगे।

Ad

जॉन ने 2025 का Elimination Chamber मैच जीता था। इसके कारण वह कोडी रोड्स को WrestleMania 41 में उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। यह जॉन का रेसलिंग में आखिरी साल है क्योंकि पिछले वर्ष उन्होंने Money in the Bank 2024 में अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। ऐसे में आइए जानते हैं कि कौन से हैं वह तीन सुपरस्टार्स जो WWE में जॉन सीना की रिटायरमेंट के बाद उनकी जगह ले सकते हैं।

#3 WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस कंपनी में जॉन सीना की जगह ले सकते हैं

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस ने जब Survivor Series 2012 में रोमन रेंस और जॉन मोक्सली के साथ मिलकर द शील्ड के रूप में डेब्यू किया था, तो उस समय किसी ने नहीं सोचा होगा कि वह इतने बड़े स्टार बन जाएंगे। सैथ बेहद अच्छा काम करते हैं, और रिंग तथा माइक पर उनका अंदाज शानदार है। इस समय वह एक बेबीफेस हैं और अगर WWE चाहे तो उन्हें जॉन सीना की जगह नया फेस ऑफ द कंपनी बना सकती है। रॉलिंस का अंदाज ऐसा है कि वह पलक झपकते ही सबको अपना मुरीद बना लेते हैं। फैंस उनके थीम सॉन्ग को हमेशा ही गाते हैं। ऐसे में अगर द विजनरी ही सीना के आखिरी विरोधी होते हैं, और वह जॉन की जगह ले लेते हैं, तो यह सबके लिए अच्छा होगा।

#2 WWE में जे उसो ने फैन फेवरेट के रूप में अपनी जगह बनाई है

youtube-cover
Ad

जे उसो एक समय पर या तो टैग टीम चैंपियन के रूप में जाने जाते थे, या फिर फैंस उन्हें द ब्लडलाइन मेंबर की तरह पहचानते थे। जब उन्होंने रोमन रेंस का साथ और उनका ग्रुप छोड़ा, तो उनका करियर बेहतर हुआ। वह उसके बाद से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बन चुके हैं, 2025 का Royal Rumble मैच जीत चुके हैं, और WrestleMania 41 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर को उनकी चैलेंज करेंगे। इसके साथ ही वह फैंस के प्रिय हैं। ऐसे में अब अगर वह हील जॉन सीना के साथ स्टोरी करते है, और उन्हें हराकर सीनेशन लीडर की जगह कंपनी का बेहद बड़ा नाम बन जाते हैं, तो किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

#1 अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स तो बेहद आसानी से जॉन सीना को रिप्लेस कर सकते हैं

WWE ने जिस तरह से कोडी रोड्स को WrestleMania 38 में वापसी के बाद से पुश किया है, वह तारीफ के काबिल है। रोड्स अब इस समय जॉन सीना के साथ स्टोरी का हिस्सा हैं। अगर वह WrestleMania 41 में जॉन के खिलाफ अपना टाइटल हार भी जाते हैं, तो भी वह बेहद आसानी से जॉन को रिप्लेस कर सकते हैं। जॉन जिस तरह का काम एक बेबीफेस के रूप में करते थे, कोडी भी वही तरीका अपनाते हैं। ऐसे में रोड्स तो सीना के ही जैसे हैं, और अगर वह कंपनी द्वारा जॉन सीना की जगह नया चेहरा बनाए जाते हैं, तो उससे किसी को हैरानी नहीं होनी चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications