3 सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 41 में हील टर्न लेकर सभी को चौंका सकते हैं

Seth Rollins, Paul Heyman, Roman Reigns, WWE WrestleMania 41, WWE
रोमन रेंस, सैथ रॉलिंस के सामने नजर आते हुए (Photo: WWE.com)

Stars Can Turn Heel WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में कई जबरदस्त मैच होने वाले हैं। इनमें रोमन रेंस (Roman Reigns), सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच पर सबकी निगाहें हैं। इसके बीच आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 41 में हील टर्न लेकर सबको चौंका सकते हैं।

Ad

#3 पॉल हेमन को WWE WrestleMania 41 में हील टर्न लेते हुए देखा जा सकता है

youtube-cover
Ad

पॉल हेमन ने अपने जीवन के दौरान जब भी किसी रेसलर को धोखा दिया है, तो उन्होंने उसकी उम्मीद नहीं की थी। सीएम पंक को हेमन ने 12 साल पहले धोखा दिया था, जबकि ब्रॉक को कुछ साल पहले, और रोमन रेंस को तो हाल फिलहाल में ही हेमन के इस रूप को देखने का मौका मिला है। अब अगर पॉल इस बात पर नाराज हों कि पंक की वजह से उन्हें अपने दो खास लोगों में से चुनाव करना पड़ा है, तो वह बेस्ट इन द वर्ल्ड को धोखा देकर चौंका सकते हैं।

#2 सैथ रॉलिंस को WWE WrestleMania 41 में हील टर्न लेते हुए फैंस देख सकते हैं

Ad

सैथ रॉलिंस ने पिछले कुछ सप्ताह में यह दिखाया है कि वह जानबूझकर पॉल हेमन को निशाना नहीं बना रहे हैं। यह शायद एक इशारा है कि वह खुद को पॉल के साथ जोड़ना चाहते हैं। यह भी संभव है कि वह जॉन सीना की तरह ही खुद को कॉरपोरेट चैंपियन बनाना चाहते हों। वह इसका इशारा कर चुके हैं। अगर पॉल द्वारा साल के सबसे बड़े शो में रॉलिंस का साथ दिया जाता है तो यह संभव है कि सैथ रॉलिंस एक हील बन जाएं। यह पहला मौका नहीं होगा जब वह हील बनेंगे, लेकिन इससे WrestleMania 41 के बाद की स्टोरी शानदार हो सकती है।

#1 रोमन रेंस अगर WWE WrestleMania 41 में हील टर्न लेते हैं तो मजा आ जाएगा

रोमन रेंस को जब से पॉल हेमन ने धोखा दिया है, तब से ऐसे कई बार इशारे सामने आए हैं, जिनके आधार पर रोमन रेंस शायद हील बन सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो उससे ना सिर्फ असली ट्राइबल चीफ रोमन के किरदार को लाभ मिलेगा, बल्कि फैंस को ही कुछ अलग देखने को मिल सकता है। फैंस जानते हैं कि रोमन रेंस इस समय अकेले हैं, और वह WrestleMania 41 की नाईट 1 के मेन इवेंट में अपना ट्रिपल थ्रेट मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। ऐसे में अगर जीत के लिए रोमन एक हील बन जाते हैं तो उससे फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications