Superstars End 2024 as Champion: WWE के लिए साल 2024 काफी धमाकेदार साबित हुआ है। इस साल कई अच्छे शो देखने को मिले हैं। कुछ रेसलर्स ने इस साल कड़ी मेहनत करते हुए अपने प्रदर्शन को बेहतर किया और चैंपियन बनने में सफल हुए। कुछ स्टार्स अभी चैंपियन बने हैं, वहीं कुछ की बादशाहत का अंत देखने को मिल गया। अभी साल 2024 के अंत में काफी समय बचा है और आने वाले समय में कुछ नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं। इसी बीच शायद कुछ स्टार्स का टाइटल रन जारी भी रह सकता है। इस आर्टिकल में हम 3 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो साल 2024 के अंत तक चैंपियन बने रह सकते हैं। 3- कोडी रोड्स अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन के रूप में 2024 का अंत कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। इसके बाद से ही कोडी रोड्स का रन बढ़िया रहा है। अमेरिकन नाईटमेयर ने रोमन रेंस के 1316 दिनों के ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत किया था। इसी वजह से उनका जल्द ही चैंपियनशिप हारना मुश्किल है। रेंस की तरह रोड्स को भी WWE द्वारा एक लंबा रन दिया जा सकता है। कोडी रोड्स के अभी चैंपियनशिप हारने के कोई चांस नहीं लग रहे हैं। वो इस साल का अंत बतौर चैंपियन ही कर सकते हैं। इसके साथ ही वो अगले साल भी काफी समय तक चैंपियन रह सकते हैं। अभी के हिसाब से इसी चीज़ के संकेत मिल रहे हैं। अभी कई ऐसे नए स्टार्स हैं, जिन्हें कोडी के साथ लड़ने और उन्हें कड़ी टक्कर देने से बहुत फायदा हो सकता है। इसी वजह से अमेरिकन नाईटमेयर का रन तगड़ा रह सकता है। 2- गुंथर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लंबे समय तक होल्ड कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postगुंथर ने WWE में NXT UK और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती है। उनके यह दोनों ही टाइटल रन ऐतिहासिक रहे हैं और काफी लंबे साबित हुए हैं। अब वो वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए हैं और ऐसे में उनका यह टाइटल रन भी बेहतरीन रह सकता है। गुंथर आसानी से चैंपियनशिप नहीं हारते हैं। साफ तौर पर लग रहा है कि उनका चैंपियनशिप रन लंबा रहने वाला है। WWE चाहे, तो लगातार टाइटल चेंज बुक करने के बजाय एक लंबा रन गुंथर को दे सकता है। गुंथर ने जिस तरह से इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन के तौर पर प्रभावित किया और इसका कद बढ़ाया, फैंस कुछ ऐसा ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के साथ भी होते हुए देखना चाहेंगे। इसी वजह से लगता है कि गुंथर का चैंपियनशिप रन 2024 के अंत तक जारी रह सकता है। 1- WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर का रन लंबा रह सकता है View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर ने SummerSlam 2024 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी। इसके बाद से हर कोई उनके टाइटल रन को लेकर उत्साहित नज़र आ रहा है। ब्रेकर का रन अभी शुरू ही हुआ है और वो जिस तरह से डॉमिनेट करते हैं, उन्हें लंबा टाइटल रन देना ही अच्छा फैसला होगा। ब्रॉन ब्रेकर को WWE के अगले टॉप सुपरस्टार्स में गिना जा रहा है और ऐसे में उन्हें मेन रोस्टर पर अपने पहले रन को खास बनाना होगा। यह बहुत जरुरी है। साल 2024 के खत्म होने में कुछ महीने हैं और ब्रॉन ब्रेकर इसी बीच डॉमिनेट करते हुए अपनी राह को आसान कर सकते हैं। इससे उनका चैंपियनशिप रन खास बनेगा और वो यह साबित कर पाएंगे कि आने वाले समय में वो वर्ल्ड चैंपियन बनने के हकदार हैं। इसी वजह से लगता है कि ब्रॉन ब्रेकर साल 2025 की शुरुआत चैंपियन के तौर पर करते हुए नज़र आ सकते हैं।