3 सुपरस्टार्स जो WWE टीवी पर लगातार धमाल मचा रहे हैं लेकिन उनकी पत्नियां ब्रेक पर हैं

Ujjaval
कुछ WWE स्टार्स की पत्नियां ब्रेक पर हैं (Photo: Becky Lynch & Charlotte Flair Instagram)
कुछ WWE स्टार्स की पत्नियां ब्रेक पर हैं (Photo: Becky Lynch & Charlotte Flair Instagram)

Stars Doing Great WWE But Wife on Break: WWE में कई सारे कपल इस समय मौजूद हैं। वो अपने-अपने डिवीजन में काम करते हुए जबरदस्त सफलता हासिल कर रहे हैं। हालांकि, कुछ रेसलर्स के जीवन साथी अभी एक्शन से दूर हैं। कुछ टॉप विमेंस रेसलर्स टीवी पर नज़र नहीं आ रही हैं लेकिन उनके पति बढ़िया काम कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम 3 स्टार्स के बारे में बात करेंगे, जो WWE टीवी पर लगातार धमाल मचा रहे हैं लेकिन उनकी पत्नियां ब्रेक पर हैं।

Ad

3- WWE स्टार एंड्राडे की पत्नी शार्लेट फ्लेयर चोट के कारण ब्रेक पर हैं

Ad

एंड्राडे ने Royal Rumble 2024 द्वारा WWE में वापसी की थी और इसके एक महीने पहले दिसंबर 2023 में शार्लेट फ्लेयर चोटिल हो गई थीं। फ्लेयर इसके बाद से ही एक्शन से दूर हैं और अभी रिकवर हो रही हैं। उनकी वापसी पर अलग-अलग तरह की रिपोर्ट आती रहती है। इन सभी चीजों के बावजूद वो अभी एक्शन से दूर हैं। दूसरी ओर उनके पति एंड्राडे लगातार WWE में बवाल मचा रहे हैं।

एंड्राडे काफी महीनों से कार्मेलो हेज के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और उनके बीच अब तक 7 मैच हुए हैं। एक मुकाबले के नो कॉन्टेस्ट से अंत को अगर हटा दिया जाए, तो एंड्राडे और हेज ने 3-3 जीत दर्ज की हुई है। अब एंड्राडे Crown Jewel में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में नज़र आएंगे।

2- WWE स्टार एरिक ने आते ही बवाल मचाना शुरू कर दिया है लेकिन उनकी पत्नी नज़र नहीं आई हैं

Ad

एरिक WWE में वाइकिंग रेडर्स टीम का हिस्सा रहे हैं। वो काफी समय से एक्शन से दूर थे लेकिन ब्रेक पर जाने से पहले वाइकिंग रेडर्स में उनकी पत्नी वैलहाला ने भी कदम रखा था। वो इस टीम की मैनेजर के तौर पर नज़र आ रही थीं और उन्होंने कुछ मैच भी लड़े। एरिक के चोटिल होने के बाद उनके टैग टीम पार्टनर आईवार के साथ भी वैलहाला WWE टीवी पर नज़र आईं।

आईवार भी चोटिल हो गए और फिर वैलहाला एक्शन से दूर हो गईं। Raw के हालिया एपिसोड में एरिक और आईवार ने वापसी की। वो अपने पुराने नाम वॉर रेडर्स द्वारा वापस आए और धमाल मचाया। उन्होंने अल्फा अकादमी को हराया और टैग टीम चैंपियनशिप का नंबर 1 कंटेंडर पाने के लिए चल रहे टूर्नामेंट में आगे कदम बढ़ाया। एरिक की पत्नी वापसी पर उनके साथ नहीं आई थीं। वैलहाला अभी भी ब्रेक पर हैं। आने वाले समय में वो भी वॉर रेडर्स के साथ जुड़ जाएं, तो इसमें हैरानी नहीं होगी।

1- WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस की पत्नी बैकी लिंच ब्रेक पर है

Ad

सैथ रॉलिंस मौजूदा समय में लगातार धमाल मचा रहे हैं। वो ब्रॉन्सन रीड के साथ स्टोरीलाइन का हिस्सा हैं और फैंस द्वारा उन्हें बढ़िया सपोर्ट मिल रहा है। सैथ और ब्रॉन्सन के बीच Crown Jewel 2024 में मैच होने वाला है और यह भी तगड़ा साबित हो सकता है। सैथ वापस आने के बाद से ही काफी गुस्से में नज़र आ रहे हैं और यह चीज उनके गिमिक को बेहतर बना रही है। सैथ रॉलिंस की पत्नी बैकी लिंच से सभी परिचित होंगे। वो WWE की सबसे बड़ी विमेंस स्टार्स में से एक रही हैं।

बैकी लिंच ने अपना आखिरी मैच Night of Champions के बाद Raw में लड़ा था और इसमें उन्हें लिव मॉर्गन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही बैकी लिंच WWE में नज़र नहीं आई हैं। बता दें कि पूर्व विमेंस चैंपियन इस समय एक्शन से दूर हैं और वो कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट का भी हिस्सा नहीं हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि बैकी लिंच आने वाले समय में WWE के साथ नई डील साइन करेंगी और उनकी वापसी होगी।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications