3 बड़े सुपरस्टार्स जिन्हें WWE में कई सालों से वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है 

WWE, CM Punk, Braun Strowman, John Cena,
WWE सीएम पंक को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का कब देगी मौका? (Photo: WWE.com)

Superstars Not Get World Title Match From Years: WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने वाला सुपरस्टार अक्सर खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में स्थापित कर लेता है। बता दें, इस साल गुंथर (Gunther) और कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रहे। देखा जाए तो ट्रिपल एच WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही कई टैलेंटेड सुपरस्टार्स को वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने का मौका दे चुके हैं। हालांकि, अभी भी कुछ ऐसे बड़े स्टार्स हैं जिन्हें वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट किए हुए सालों बीत चुके हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE में कई सालों से वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका नहीं मिला है।

Ad

3- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने आखिरी वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच WWE में अपने पिछले रन में लड़ा था

youtube-cover
Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल ही में ब्रॉन्सन रीड के साथ धमाकेदार फिउड का हिस्सा थे। ऐसा लग रहा है कि ब्रॉन, रीड के खिलाफ लास्ट मॉन्स्टर स्टैंडिंग मैच में चोटिल होने की वजह से ब्रेक पर जा चुके हैं। बता दें, स्ट्रोमैन अपने करियर में एक बार के यूनिवर्सल चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने इस टाइटल को WrestleMania 36 में गोल्डबर्ग से जीता था।

मॉन्स्टर अमंग मैन को लंबे समय से मेन इवेंट से दूर रखा जा रहा है। यही कारण है कि उन्हें कई सालों से WWE में वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच नहीं दिया गया है। बता दें, ब्रॉन स्ट्रोमैन को आखिरी बार Backlash 2021 में वर्ल्ड टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला था। यह ट्रिपल थ्रेट मुकाबला था और इस मैच में बॉबी लैश्ले ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर को हराकर WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी।

2- जॉन सीना को WWE में आखिरी रन के दौरान मिलेगा वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका?

youtube-cover
Ad

जॉन सीना अपने करियर में 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि सीना को WWE में नियमित रूप से वर्ल्ड चैंपियनशिप मैचों में कम्पीट करने का मौका दिया गया था। हालांकि, पिछले कुछ सालों में इस चीज़ में बदलाव देखने को मिला है और इस दौरान उन्हें दूसरे सुपरस्टार्स को आगे बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया गया है।

यही कारण है कि जॉन सीना को SummerSlam 2021 के बाद से ही वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका नहीं दिया गया है। इस इवेंट में रोमन रेंस ने जॉन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन की थी। बता दें, अगले साल सीना के रिटायरमेंट टूर की शुरूआत होने वाली है। इस वजह से सीनेशन लीडर को 2025 में ना केवल वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका दिया जा सकता है बल्कि उन्हें रिकॉर्ड 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया जा सकता है।

1- सीएम पंक WWE में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं

youtube-cover
Ad

सीएम पंक मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं। पंक नवंबर 2023 में कंपनी में वापसी के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं और वो कुछ बेहतरीन मैच लड़ते हुए भी दिखाई दे चुके हैं। हालांकि, सीएम को अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका नहीं दिया गया है। बता दें, बेस्ट इन द वर्ल्ड को WWE में आखिरी बार वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच 11 साल पहले Elimination Chamber इवेंट में लड़ने का मौका मिला था।

इस मुकाबले में द रॉक ने सीएम पंक को हराते हुए WWE चैंपियनशिप रिटेन की थी। पंक ने Bash in Berlin के बाद गुंथर के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने की मांग की थी। हालांकि, ड्रू मैकइंटायर ने सीएम पर अटैक करते हुए उन्हें टाइटल पिक्चर में शामिल होने से रोक दिया था। अब यह देखना रोचक होगा कि सीएम को गुंथर के खिलाफ कब चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications