3 सुपरस्टार्स जिनका Roman Reigns ने WWE WrestleMania में 2 या उससे ज्यादा बार सामना किया है

Ujjaval
रोमन रेंस ने WrestleMania में कई स्टार्स से मैच लड़ा है (Photo: WWE.com)
रोमन रेंस ने WrestleMania में कई स्टार्स से मैच लड़ा है (Photo: WWE.com)

Stars Roman Reigns Faced WrestleMania Many Times: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) का आयोजन कई दशकों से हो रहा है और रोमन रेंस (Roman Reigns) को इस इवेंट के सबसे सफल स्टार्स में से एक माना जाता है। रोमन ने अब तक साल के सबसे बड़े शो में 12 मैच लड़े हैं और इसमें से 9 में उनकी जीत भी देखने को मिली है। रोमन ने कई अलग-अलग स्टार्स का इस शो में सामना किया। इसमें से कुछ रेसलर्स से उनकी काफी बार भिड़ंत हो गई है। इस आर्टिकल में हम 3 सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनका रोमन रेंस ने WrestleMania में 2 या उससे ज्यादा बार सामना किया है।

Ad

3- WWE WrestleMania में रोमन रेंस का सैथ रॉलिंस से दो बार हो गया है सामना

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के बीच बड़ा इतिहास रहा है। दोनों WrestleMania में भी दो मौकों पर आमने-सामने आ चुके हैं। WrestleMania 31 में रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में सैथ रॉलिंस ने Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन किया था। इसी के चलते मुकाबला ट्रिपल थ्रेट बन गया था।

अंत में सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस को पिन करके चैंपियनशिप अपने नाम की थी। विजनरी और रोमन रेंस का सामना इसके अलावा WrestleMania XL में हुआ था। रोमन ने द रॉक के साथ मिलकर कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस की टीम का सामना किया था। असली ट्राइबल चीफ को इस मौके पर रॉलिंस और उनके साथी पर बड़ी जीत मिल गई थी। दोनों के बीच दो मौकों पर सामना हुआ और एक-एक बार दोनों का ही पलड़ा भारी रहा है।

2- WWE WrestleMania में कोडी रोड्स से रोमन रेंस के तीन मैच हो चुके हैं

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस और कोडी रोड्स कट्टर दुश्मन रहे हैं। WrestleMania में तीन बार उनका आमना-सामना देखने को मिला है। WrestleMania 39 में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को दांव पर लगाया था। सोलो सिकोआ की मदद से रोमन, रोड्स को हराने में सफल हो गए थे। WrestleMania XL की दोनों नाईट में रोमन और कोडी आमने-सामने थे। रोमन रेंस और द रॉक ने मिलकर कोडी रोड्स और उनके साथी सैथ रॉलिंस का सामना किया था।

यह दूसरा मौका था जब WrestleMania में रोमन और कोडी आमने-सामने थे। रॉक और रोमन ने यहां जीत अपने नाम की। WrestleMania XL की नाईट 2 में रोमन और कोडी के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच हुआ था। इस मुकाबले में काफी बवाल मचा और रोड्स ने अंत में रोमन को हराकर टाइटल जीता। WrestleMania में रोमन & कोडी तीन बार आमने-सामने आए हैं और भविष्य में भी उनका मैच बड़े स्टेज पर संभव है।

1- WWE WrestleMania में ब्रॉक लैसनर से तीन बार हो चुका है रोमन रेंस का मैच

youtube-cover
Ad

रोमन रेंस के करियर के सबसे बड़े दुश्मनों की जब बात होगी, तो उसमें ब्रॉक लैसनर का नाम जरूर आएगा। WrestleMania 31 में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। यह पहला मौका था, जब दोनों आमने-सामने थे। सैथ रॉलिंस के Money in the Bank कैश-इन ने मजा खराब कर दिया था। ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच दूसरा मैच WrestleMania 34 में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए आया।

ब्रॉक ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया और रोमन रेंस को लहूलुहान भी कर दिया। अंत में ब्रॉक अपना टाइटल रिटेन रखने में सफल हो गए। WrestleMania 38 में लैसनर और रेंस के बीच यूनिवर्सल और WWE चैंपियनशिप के लिए विनर टेक्स ऑल मैच हुआ। इस मुकाबले में रोमन ने खूब चीटिंग की और बीस्ट को हराकर डबल चैंपियन बन गए। इसके बाद से रोमन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन कहलाने लग गए थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications