Stars Should Have Won Instead John Cena: जॉन सीना (John Cena) ने 2025 में WWE का एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) मैच जीता है। इस साल जॉन के अलावा सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, लोगन पॉल, सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट मुकाबले का हिस्सा थे। लोगन को छोड़कर बाकी सभी रेसलर्स पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। कंपनी ने सीना को जीत दिलाकर वह काम किया है, जिसकी सभी उम्मीद कर रहे थे। हालांकि ऐसे कई रेसलर्स इस मैच का हिस्सा थे, जो चैंबर मैच जीतने का दम रखते थे। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन WWE सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं जिन्हें जॉन सीना की जगह Elimination Chamber मैच जीतना चाहिए था।#3 Elimination Chamber मैच WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर जीत सकते थे View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर के काम पर अगर नजर डालें, तो उन्होंने पिछले साल जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वह ही उन्हें Elimination Chamber मैच जीतने का दावेदार बना देता है। वह 2024 में सीएम पंक के साथ जबरदस्त स्टोरी का हिस्सा थे और कंपनी ने भी यह बात मानी थी। वहीं उन्होंने पिछले साल चैंबर मैच जीता था। कंपनी ने कई बार यह जिक्र किया है कि कैसे अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स ने 2023 और 2024 का रंबल मैच जीता था। उसी तर्ज पर मैकइंटायर भी लगातार दो साल चैंबर मैच जीत सकते थे। ड्रू पिछले साल WrestleMania XL में महज कुछ समय के लिए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह पाए थे। ऐसे में इस साल जब वह रोड्स के खिलाफ WrestleMania 41 में जीत दर्ज करते तो एक चैंपियन के तौर पर बढ़िया काम कर सकते थे।#2 सैथ रॉलिंस Elimination Chamber मैच जीतकर WWE फैंस को धमाल स्टोरी दे सकते थे View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस और मौजूदा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के बीच पुराना इतिहास है। WrestleMania 38 के दौरान WWE में वापसी करने पर रोड्स ने रॉलिंस से मुकाबला किया, और उन्हें हराया था। वहीं पिछले साल WrestleMania XL में सैथ ने रोड्स के चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई थी। अब भले ही रॉलिंस अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप उस साल हार गए थे, लेकिन द विजनरी इस इतिहास के जरिए एक बेहतरीन स्टोरी कर सकते थे। इस वजह से रॉलिंस को जीतना चाहिए था। #1 WWE दिग्गज सीएम पंक Elimination Chamber मैच जीत सकते थे View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक यह बात कई बार कह चुके हैं कि उनका लक्ष्य WrestleMania को मेन इवेंट करना है। अब चूंकि पिछले साल वह Royal Rumble मैच में चोटिल हो गए थे, और WrestleMania में मैच नहीं लड़ सके थे, तो ऐसे में इस साल उनके पास यह एक आखिरी मौका था। वैसे अब भी उनके पास वह फेवर मौजूद है, जिसके चलते उन्होंने Survivor Series 2024 में हुए WarGames मैच के दौरान रोमन रेंस और उनकी द ब्लडलाइन की मदद की थी। पंक का जीतना शो में जो रोमांच लेकर आता, उसको देखकर ही फैंस को बेहद खुशी होती।