Stars Should Quit WWE After WrestleMania 41: WWE में हर सुपरस्टार एक स्टोरी के तहत काम करता है। ऐसी ही स्टोरी के चलते जॉन सीना (John Cena) WrestleMania 41 में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को उनकी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे। एक तरफ जहां वह एक अच्छी स्थिति में हैं, तो वहीं कई स्टार्स हैं जो लंबे समय से कंपनी में बेकार स्टोरी का हिस्सा हैं। इनमें से कुछ को WWE छोड़कर अन्य जगहों पर काम करना चाहिए। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन हैं वह तीन सुपरस्टार्स जिन्हें WrestleMania 41 के बाद WWE को अलविदा कह देना चाहिए।
#3 शिंस्के नाकामुरा को WrestleMania 41 के बाद WWE छोड़ देनी चाहिए
शिंस्के नाकामुरा को लेकर फैंस बेहद अच्छा महसूस करते थे। किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल के निकनेम के साथ WWE में शुरूआत करने वाले नाकामुरा ने पहले NXT और फिर मेन रोस्टर में अच्छा काम किया। हाल के समय में उनका काम बेहद बेकार रहा है। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन के रूप में उनका काम इस बात को साबित करने में सफल रहा कि शिंस्के के बारे में कंपनी कोई खास प्लान नहीं रखती है। ऐसे में अगर वह अब WWE से अलग होकर न्यू जापान प्रो रेसलिंग या फिर TNA का हिस्सा बनते हैं तो शायद वह फिर से वर्ल्ड चैंपियन बन जाएं।
#2 चैड गेबल के लिए WrestleMania 41 शायद WWE के साथ आखिरी बड़ा इवेंट होना चाहिए
चैड गेबल कभी अल्फा अकादमी नाम के ग्रुप के लीडर थे, लेकिन वक्त के साथ उनका ग्रुप बदल गया और वह अमेरिकन मेड को संभालने लगे। इस दौरान उन्होंने खुद पर काम किया और वह बढ़िया अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक समय पर गुंथर और सैमी ज़ेन के साथ जबरदस्त स्टोरी करने वाले चैड अब किसी बढ़िया तरीके के रेसलर के साथ काम नहीं कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें चाहिए कि वह किसी अन्य प्रमोशन के साथ नजर आएं ताकि WrestleMania 41 के बाद फैंस उन्हें उस तरह से चीयर कर सकें, जिसके वह हकदार हैं।
#1 WrestleMania 41 के बाद WWE को अलविदा बोलकर ऑस्टिन थ्योरी अपना भला कर सकते हैं
ऑस्टिन थ्योरी एक समय पर WWE चेयरमैन विंस मैकमैहन के खास थे और WrestleMania 39 में जॉन सीना पर भी जीत पा चुके हैं। विंस के बाहर जाने के बाद ट्रिपल एच ने क्रिएटिव टीम की कमान संभाली और तब से थ्योरी के लिए चीजें बिगड़ गई। थ्योरी को ग्रेसन वॉलर के साथ टैग टीम के रूप में काम करने का मौका मिला और वह तब से बुरी स्थिति में हैं। अगर ऑस्टिन WrestleMania 41 के बाद WWE को छोड़कर किसी भी प्रमोशन के साथ काम करेंगे, तो उससे उनके कद में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी होगी और उन्हें बेहतर मौके मिलेंगे। WWE में उनका भविष्य अच्छा नहीं दिख रहा है।