3 सुपरस्टार्स जिनसे WWE दिग्गज Goldberg का रिटायरमेंट मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए

WWE दिग्गज गोल्डबर्ग नहीं चाहेंगे कि उनका आखिरी मैच खराब हो (Photos: WWE.com)
WWE दिग्गज गोल्डबर्ग नहीं चाहेंगे कि उनका आखिरी मैच खराब हो (Photos: WWE.com)

Goldberg Worst Last Match Possible Opponents: WWE दिग्गज गोल्डबर्ग (Goldberg) ने कुछ समय पहले यह घोषणा कर दी थी कि उनका रिटायरमेंट मैच अगले साल कंपनी में होगा। उसके बाद से ही कयास लग रहे हैं कि आखिरकार कौन सा मौजूदा सुपरस्टार उनके आखिरी मैच का हिस्सा होगा। ऐसे कई रेसलर्स हैं जिनके पास यह अधिकार है कि वह गोल्डबर्ग के लिए सबसे बढ़िया विरोधी हो सकते हैं। इससे उलट हम आपको इस आर्टिकल में वह तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे WWE दिग्गज गोल्डबर्ग का रिटायरमेंट मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए।

Ad

#3 अंकल हाउडी का अभी WWE में वह स्तर नहीं है कि वह गोल्डबर्ग के आखिरी मैच का हिस्सा हों

Ad

अंकल हाउडी WWE Raw में अपनी पहचान बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वह काफी अच्छी स्टोरीलाइन में हैं और हालिया Raw एपिसोड में द मिज़ के साथ एक सैगमेंट का हिस्सा थे। यह बात ठीक है कि उनका किरदार काफी डरावना है लेकिन उनका हुनर और उनकी पॉपुलैरिटी इस लेवल की नहीं है कि वह गोल्डबर्ग के आखिरी मैच का हिस्सा बन सकें।

एक रेसलर का आखिरी मैच काफी खास होता है। उसके लिए ऐसे परफॉर्मर की जरूरत होती है, जो ना सिर्फ रिटायर होने वाले के करियर को एक अच्छा सेंडऑफ दे, बल्कि खुद को भी एक पुश दे सके। अंकल हाउडी इस समय उस लेवल पर नहीं हैं।

#2 जॉन सीना के साथ गोल्डबर्ग का WWE में आखिरी मैच नहीं होना चाहिए

Ad

जॉन सीना 2025 में अपने रिटायरमेंट टूर की शुरूआत करेंगे और इस दौरान यह बिल्कुल भी सही नहीं होगा कि दो ऐसे रेसलर आमने सामने आएं, जो खुद रिटायर होने वाले हैं। Elimination Chamber 2022 में गोल्डबर्ग और रोमन रेंस का मैच हुआ था। इस दौरान गोल्डबर्ग बेहद अजीब स्थिति में लग रहे थे।

गोल्डबर्ग जब अगले साल मैच लड़ेंगे तो उनकी उम्र 58 साल होगी, जबकि जॉन सीना पहले ही अपने प्राइम से आगे जा चुके हैं। ऐसे में इन दोनों को एक मैच का हिस्सा बनाना ना सिर्फ मैच बल्कि फैंस के लिए भी बुरा होगा। यही वजह है कि जॉन सीना vs गोल्डबर्ग मैच बिल्कुल नहीं होना चाहिए। WWE को मैच की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए।

#1 ब्रॉक लैसनर के साथ गोल्डबर्ग का WWE में कोई मैच नहीं होना चाहिए

Ad

गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर पहले भी आमने-सामने आए हैं और जब ऐसा हुआ है तो वह एक स्क्वॉश मैच रहा है। यह नाम उन मैचों को दिया जाता है, जो बेहद कम समय में खत्म हो जाते हैं। गोल्डबर्ग जब अपना आखिरी मैच लड़ेंगे, तो वह चाहेंगे कि उन्हें अपने हुनर, स्पीयर और जैकहैमर को यूज करने का मौका मिले।

यह बात ब्रॉक के साथ सच होगी लेकिन मैच का लेवल अलग हो जाएगा, क्योंकि लैसनर खुद को कमजोर नहीं दिखाएंगे। वह बेहद खास हैं और अगर विरोधी ही आपकी स्पॉटलाइट ले जाएगा तो उससे आपके आखिरी मैच को नुकसान होगा। यह वजह है कि ब्रॉक लैसनर vs गोल्डबर्ग नहीं होना चाहिए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications