Superstars Are Being Shown Weak: WWE में मौजूदा समय में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series का बिल्ड-अप जारी है। Survivor Series कंपनी के सबसे बड़े इवेंट्स में से एक है। यही कारण है कि WWE कुछ बड़ी स्टोरीलाइन बुक करके इस इवेंट को जबरदस्त तरीके से हाइप करने की कोशिश कर रही है। WWE स्टोरीलाइन को रोमांचक बनाने के लिए अपने कुछ बड़े स्टार्स को कमजोर दिखाने से भी पीछे नहीं हट रही है। इससे इन रेसलर्स को जरूर थोड़ा नुकसान हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बेहतरीन सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें WWE में मौजूदा समय में कमजोर दिखाया जा रहा है।3- टिफनी स्ट्रैटन WWE के टैलेंटेड विमेंस सुपरस्टार्स में से एक हैं View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन ने WWE मेन रोस्टर डेब्यू के कुछ समय बाद ही बेहतरीन परफॉर्मेंस से फैंस के मन में अपनी खास जगह बना ली थी। टिफनी मौजूदा समय में भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। बता दें, स्ट्रैटन को इस साल विमेंस Money in the Bank ब्रीफकेस जीतने के लिए बुक किया गया था। ऐसा लगा कि वो जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके विमेंस चैंपियन बन सकती हैं।हालांकि, टिफनी स्ट्रैटन को काफी कोशिशों के बाद भी MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने में कामयाबी नहीं मिल पाई है। यही नहीं, टिफनी को पिछले कुछ महीनों से WWE में केवल हार मिलती हुई आ रही है। यह कहना मुश्किल है कि कंपनी स्ट्रैटन के बेहतरीन रेसलर होने के बावजूद उन्हें कमजोर क्यों दिखा रही है।2- रैंडी ऑर्टन WWE टीवी से अनिश्चितकाल के लिए दूर हो चुके हैं View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन की कुछ समय पहले केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत देखने को मिली थी। इसके बाद से ही केविन WWE में रैंडी पर कई मौकों पर हमला कर चुके हैं। हाल ही में संपन्न हुए Crown Jewel में ऑर्टन और ओवेंस के बीच सिंगल्स मुकाबला होना था लेकिन इन दोनों के बीच हुए ब्रॉल की वजह से मैच नहीं हो पाया था।इस ब्रॉल के अंत में रैंडी ऑर्टन की हालत काफी खराब हो गई थी। रैंडी SmackDown के आखिरी एपिसोड में केविन ओवेंस से इस चीज का बदला लेना चाहते थे। हालांकि, केविन ने एक बार फिर ऑर्टन पर खतरनाक हमला करके उनका बुरा हाल कर दिया। वाइपर इस हमले की वजह से अनिश्चितकाल के लिए WWE से दूर हो चुके हैं और उनकी कमजोर रेसलर की छवि बन चुकी है।1- WWE में रोमन रेंस का नए ब्लडलाइन पर दबदबा बना पाना रहा है मुश्किल View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने Crown Jewel में रोमन रेंस को पिन करते हुए सभी को चौंका दिया था। देखा जाए तो सोलो WWE में रोमन रेंस की वापसी के बाद से ही अपने हील ग्रुप की मदद से उनकी कई बार हालत खराब कर चुके हैं। सिकोआ ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में भी रोमन की पिटाई की थी।ट्राइबल चीफ चाहते थे कि सैमी ज़ेन भी रेंस पर अटैक करें। हालांकि, सैमी ने रोमन रेंस को बचाने का फैसला किया था। देखा जाए तो रोमन बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि खुद को नए ब्लडलाइन के हमले से बचाने के लिए दूसरे रेसलर्स पर निर्भरता उनके मोमेंटम को कम कर रही है। रेंस को जल्द ही हील फैक्शन से अकेले निपटने का तरीका ढूढ़ना चाहिए।