Superstars Who Were Missed In Survivor Series: WWE Survivor Series 2024 अब समाप्त हो चुका है। इस इवेंट में कुल 5 मुकाबले देखने को मिले। साथ ही, एलए नाइट (LA Knight) के यूएस चैंपियनशिप रन का अंत हो गया। मेन इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) ने मेंस WarGames मैच में अपनी टीम को धमाकेदार जीत दिलाई। इस साल Survivor Series में कई बेहतरीन रेसलर्स कम्पीट करते हुए दिखाई दिए लेकिन कुछ बड़े स्टार्स ने इस शो से दूरी बनाए रखी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी WWE Survivor Series 2024 में काफी कमी खली।3- WWE Survivor Series 2024 में सैथ रॉलिंस का नज़र नहीं आना निराशाजनक रहा View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस की इस साल Survivor Series के बिल्ड-अप के दौरान मेंस WarGames मैच की कहानी में एंट्री देखने को मिली थी। बता दें, सैथ ने रोमन रेंस और सोलो सिकोआ दोनों की ही WarGames टीम जॉइन करने से इंकार कर दिया था। रॉलिंस के इंकार करने के बाद सोलो उनके ब्रॉन्सन रीड के खिलाफ मैच में हार का कारण बने थे।इसके बाद द आर्किटेक्ट के WarGames मुकाबले में दखल देने की अटकलें लगाई जाने लगी थीं। हालांकि, सैथ रॉलिंस ने इस मैच से दूरी बनाए रखी। इससे थोड़ी निराशा जरूर हुई और अगर वो मेंस WarGames मैच में दखल देते तो इसका रोमांचक कई गुना बढ़ जाता।2- अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स Survivor Series 2024 का हिस्सा नहीं थे View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स मौजूदा समय में WWE के टॉप स्टार्स में से एक बन चुके हैं। कोडी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन भी बने हुए हैं। रोड्स की काफी समय से केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। इस वजह से ऐसा लगा था कि कंपनी इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Survivor Series 2024 में मैच बुक कर सकती है।कंपनी ने केविन ओवेंस vs कोडी रोड्स के अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच का जरूर ऐलान किया है। हालांकि, यह मुकाबला 14 दिसंबर को Saturday Night's Main Event में देखने को मिलेगा। देखा जाए तो कोडी ना केवल WWE में वर्ल्ड चैंपियन हैं बल्कि उनके मैच काफी बेहतरीन होते हैं। इस वजह से उनकी Survivor Series में कमी खली।1- द रॉक की WWE Survivor Series 2024 में वापसी कराने का मतलब बनता थाजैसा कि हमने बताया कि WWE Survivor Series 2024 में असली और नए ब्लडलाइन के बीच मेंस WarGames मैच देखने को मिला। देखा जाए तो द रॉक भी ब्लडलाइन मेंबर हैं और उन्होंने Bad Blood में वापसी के जरिए भविष्य में ब्लडलाइन की कहानी का हिस्सा बनने के संकेत दिए थे। इस वजह से ऐसा लगा था कि रॉक मेंस WarGames मैच या इस मुकाबले के बाद वापसी कर सकते हैं।हालांकि, Survivor Series 2024 में फाइनल बॉस का रिटर्न देखने को नहीं मिला। अब फैंस सोशल मीडिया के जरिए द रॉक की वापसी नहीं होने को लेकर निराशा जाहिर कर रहे हैं। इससे साफ होता है कि उन्हें Survivor Series में रॉक की कमी खली। ऐसा लग रहा है कि अब द ग्रेट वन की 2025 में ही वापसी हो पाएगी।