3 बड़ी चीजें जो WWE Raw में CM Punk के सैगमेंट में देखने को मिल सकती हैं

WWE Raw में सीएम पंक के सैगमेंट के दौरान धमाल मचना तय है (Photos: WWE.com and Seth Rollins Instagram)
WWE Raw में सीएम पंक के सैगमेंट के दौरान धमाल मचना तय है (Photos: WWE.com and Seth Rollins Instagram)

Things Can Happen CM Punk Raw segment: WWE रॉ (Raw) के इस हफ्ते होने वाले एपिसोड के लिए यह घोषणा पहले ही हो चुकी है कि सीएम पंक (CM Punk) ओपनिंग सैगमेंट का हिस्सा होंगे। द सेकेंड सिटी सेंट के पास कई चीजें हैं, जिनके बारे में वह अपने टाइम के दौरान बात कर सकते हैं। WWE में कई रेसलर्स उनसे नाराजगी रखते हैं। वहीं कुछ ग्रुप भी उनके साथ अच्छे अनुभव नहीं प्राप्त कर पाए हैं। वह सभी आकर सीएम पंक पर हमला कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जो WWE Raw के दौरान सीएम पंक के सैगमेंट में देखने को मिल सकती है।

Ad

#3 WWE Raw में ब्रॉन्सन रीड, सीएम पंक पर हमला कर सकते हैं

Ad

ब्रॉन्सन रीड और सीएम पंक के बीच Survivor Series 2024 के दौरान एक पल देखने को मिला था। पंक जब WarGames मैच के लिए एंट्रेंस रैंप पर केज का हिस्सा बनने जा रहे थे तो उससे पहले उन्होंने रीड पर हमला कर दिया था। इसके चलते ब्रॉन्सन रीड गुस्से में आ गए थे। यही स्थिति मैच के दौरान दिखी जहां दोनों एक-दूसरे से नाराज थे। यह संभव है कि जब सेकेंड सिटी सेंट अपना प्रोमो कट कर रहे हों, उसी समय ऑस्ट्रेलियन सुपरस्टार आकर उनपर हमला कर दें। इससे उनकी स्टोरी आगे बढ़ पाएगी और हो सकता है कि Saturday Night Main Event में इनके बीच हमें एक मैच देखने को मिल जाए। ब्रॉन्सन के चोटिल होने की बात चल रही है लेकिन हो सकता है कि यह स्टोरी का हिस्सा हो और वो पंक का उनपर से ध्यान हटाना चाह रहे हो।

#2 WWE Raw में सोलो सिकोआ की ब्लडलाइन आकर सीएम पंक पर हमला करने का प्रयास कर सकती है

Ad

सोलो सिकोआ पर Survivor Series 2024 में हुए WarGames मैच के दौरान सीएम पंक ने GTS मूव हिट की थी। इसके साथ ही वह पूरे मैच में सोलो सिकोआ और उनकी ब्लडलाइन के मेंबर्स से लगातार लड़ते हुए नजर आए थे। यह संभव है कि रोमन रेंस से बदला लेने से पहले ट्राइबल चीफ और उनका ग्रुप वॉयस ऑफ द वॉयसलेस को चुप करने का प्रयास करें। इसके लिए वह Raw में दिखाई दे सकते हैं। जेकब फाटू, टामा टोंगा, और टांगा लोआ उनकी हालत खराब करने का प्रयास कर सकते हैं।

#1 सैथ रॉलिंस खुद WWE Raw में सीएम पंक पर हमला कर सकते हैं

Survivor Series WarGames 2024 से पहले सीएम पंक को Bad Blood 2024 में मैच लड़ते हुए देखा गया था। इसके बाद वह 7 अक्टूबर 2024 को हुए Raw एपिसोड में नजर आए थे, जहां रॉलिंस ने कहा था कि जब पंक वापस आएंगे, तो वह उनकी हालत खराब करके उनको रिटायर कर देंगे। रॉलिंस और पंक के बीच स्टोरी काफी पहले करने का प्लान था। चूंकि पूर्व WWE चैंपियन मेंस Royal Rumble मैच में चोटिल हो गए थे, इसलिए यह अबतक नहीं किया गया है। संभव है कि सैथ रॉलिंस Raw में सीएम पंक पर हमला कर दें, जिसके चलते उनके बीच स्टोरी को शुरू किया जा पाए।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications