3 बड़ी चीजें जो Jacob Fatu के WWE मेंस Royal Rumble 2025 मैच में एंट्री करने पर हो सकती हैं 

WWE, Jacob Fatu, Royal Rumble 2025,
क्या जेकब फाटू को WWE Royal Rumble 2025 मैच में कोई रोक पाएगा? (Photo: WWE.com)

Things Can Happen If Jacob Fatu Enter Royal Rumble Match: जेकब फाटू (Jacob Fatu) WWE में खुद को खूंखार रेसलर के रूप में स्थापित कर चुके हैं। कंपनी भी जेकब को लगातार बेहतरीन दिखाने की कोशिश कर रही है। फाटू को अक्सर प्रीमियम लाइव इवेंट्स में भी मैच लड़ने का मौका मिलता है। अब ऐसा लग रहा है कि समोअन वेयरवुल्फ अगले साल मेंस Royal Rumble मैच में भी कम्पीट करते हुए दिखाई दे सकते हैं। नए ब्लडलाइन मेंबर के मुकाबले में एंट्री करने की स्थिति में बवाल मच सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि जेकब फाटू के WWE मेंस Royal Rumble 2025 मैच में एंट्री करने की स्थिति में हो सकती हैं।

Ad

3- WWE मेंस Royal Rumble 2025 मैच में जेकब फाटू को एलिमिनेट करने के लिए कई स्टार्स साथ आ सकते हैं

Ad

जेकब फाटू WWE में डेब्यू के बाद से ही कई सुपरस्टार्स की हालत खराब कर चुके हैं। अगर जेकब की मेंस Royal Rumble 2025 मैच में एंट्री होती है तो दूसरे स्टार्स को खुद के एलिमिनेट होने का खतरा मंडराने लगेगा। यही कारण है कि फाटू को एलिमिनेट करने के लिए कई स्टार्स साथ आ सकते हैं।

इस स्थिति में समोअन वेयरवुल्फ के लिए मुश्किलें खड़ी हो जाएगी। यह बात तो पक्की है कि जेकब फाटू उनके खिलाफ मैच में टीम बनाने वाले सुपरस्टार्स की हालत खराब करने की पूरी कोशिश करेंगे। हालांकि, अगर जेकब को अपने किसी साथी की मदद नहीं मिलती है तो वो मैच से एलिमिनेट हो सकते हैं।

2- WWE मेंस Royal Rumble 2025 मुकाबले में जेकब फाटू के बड़े WrestleMania मैच की नींव बोई जा सकती है

Ad

जेकब फाटू ने WWE में एकमात्र सिंगल्स मैच 29 नवंबर को SmackDown में लड़ा था। बता दें, जेकब ने ब्लू ब्रांड में WarGames एडवांटेज मैच में जे उसो को हराया था। WWE फाटू को अपने अगले बड़े सिंगल्स स्टार के रूप में देख रही है इसलिए कंपनी द्वारा WrestleMania 41 के लिए उनका बड़ा मैच बुक किया जा सकता है।

WWE इस संभावित मुकाबले की नींव मेंस Royal Rumble 2025 मैच के दौरान बो सकती है। संभव है कि मेंस Royal Rumble मैच में जेकब फाटू की किसी बड़े स्टार से जबरदस्त टक्कर कराके नई राइवलरी की शुरूआत की जा सकती है। जेकब Royal Rumble के बाद भी उस सुपरस्टार के खिलाफ दुश्मनी जारी रख सकते हैं और दोनों के बीच WrestleMania के लिए मैच ऑफिशियल किया जा सकता है।

1- जेकब फाटू WWE मेंस Royal Rumble 2025 मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट कर सकते हैं

youtube-cover
Ad

WWE ने जेकब फाटू के डेब्यू के बाद से ही उन्हें खतरनाक दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ऐसा लग रहा है कि जेकब को मेंस Royal Rumble मैच में भी खतरनाक दिखाया जा सकता है। इस स्थिति में फाटू मुकाबले में एंट्री के बाद तहलका मचाते हुए रिंग में मौजूद सुपरस्टार्स का बुरा हाल कर सकते हैं।

यही नहीं, समोअन वेयरवुल्फ मैच में सबसे ज्यादा सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का भी कारनामा कर सकते हैं। अगर कोई सुपरस्टार जेकब फाटू को एलिमिनेट करने का तरीका ढूढ़ने में नाकाम रहता है तो वो यह मुकाबला जीतने में भी कामयाब रह सकते हैं। Royal Rumble विजेता बनने पर जेकब काफी सुर्खियों में आ जाएंगे और फैंस के बीच भी उनकी लोकप्रियता बढ़ जाएगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications