3 बड़ी चीज़ें जो WWE SummerSlam 2024 को यादगार बना सकती हैं 

WWE, The Rock, Roman Reigns, Solo Sikoa,
क्या WWE SummerSlam में वापस आएंगे द रॉक और रोमन रेंस? (Photo: WWE.com)

Things Can Make SummerSlam Memorable: WWE 3 अगस्त (भारत में 4 अगस्त) को SummerSlam इवेंट का आयोजन करने वाली है। इस साल समरस्लैम (SummerSlam) के लिए 6 टाइटल मैचों समेत कुल 7 मुकाबले बुक किए गए हैं। इस वजह से इस इवेंट के धमाकेदार होने की उम्मीद है।

Ad

कुछ ऐसी चीज़ें हैं जो अगर इस साल SummerSlam में होती हैं तो फैंस इसे लंबे समय तक भूल नहीं पाएंगे। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE SummerSlam 2024 को यादगार बना सकती हैं।

3- WWE SummerSlam 2024 में डॉमिनिक मिस्टीरियो का रिया रिप्ली को धोखा देना

Ad

डॉमिनिक मिस्टीरियो ने Raw में रिया रिप्ली के साथ होने और लिव मॉर्गन से नफरत करने की बात साफ कर दी है। रिया को SummerSlam में लिव के खिलाफ विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। मिस्टीरियो भी इस मुकाबले के दौरान रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं।

अगर डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मैच के दौरान रिप्ली को धोखा देकर मॉर्गन को जीत हासिल करने में मदद करते हैं तो यह बहुत बड़ा ट्विस्ट होगा। देखा जाए तो डॉमिनिक द्वारा रिया रिप्ली को धोखा देने की रेसलिंग जगत में काफी चर्चा होगी और यह इस इवेंट के सबसे यादगार पलों में शुमार हो जाएगा।

2- WWE SummerSlam 2024 में सोलो सिकोआ का कोडी रोड्स की बादशाहत का अंत करना

Ad

सोलो सिकोआ ने Money in the Bank में हुए सिक्स-मैन टैग टीम मैच में कोडी रोड्स को पिन किया था। अब सोलो को SummerSlam में कोडी के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच लड़ना है। इस मुकाबले के काफी खतरनाक होने की उम्मीद लग रही है।

सिकोआ के इस मुकाबले में ब्लडलाइन की मदद से रोड्स को हराकर नए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बनने की संभावना बनी हुई है। अगर ट्राइबल चीफ सचमुच इस मुकाबले में अमेरिकन नाईटमेयर की बादशाहत खत्म कर देते हैं तो वो अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की वजह से इतिहास रच देंगे। यही नहीं, सोलो सिकोआ की इस बड़ी जीत की वजह से फैंस SummerSlam 2024 को लंबे समय तक याद रखेंगे।

1- WWE SummerSlam में रोमन रेंस का द रॉक के साथ वापसी करना

Ad

इस साल SummerSlam के जरिए रोमन रेंस की वापसी की अटकलें लगाई जा रही हैं। खबर है कि द रॉक ने हाल ही में अपने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है। अब फाइनल बॉस के भी इस इवेंट के जरिए वापसी होने की अफवाहें सामने आने लगी हैं।

अगर रोमन और रॉक SummerSlam के जरिए एक साथ धमाकेदार वापसी करते हैं तो इस वजह से यह काफी यादगार इवेंट बन जाएगा। हालांकि, अगर फाइनल बॉस इस इवेंट में वापसी करते हैं तो यह देखना रोचक होगा कि वो सोलो सिकोआ से निपटने में रेंस का साथ देते हैं या नहीं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications