3 बड़ी चीज़ें जो WWE Bad Blood में होने पर फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है 

WWE Bad Blood, Roman Reigns, Cody Rhodes, Drew Mcintyre, CM Punk, Bloodline,
क्या WWE Bad Blood में रोमन रेंस अपनी टीम को दिलाएंगे जीत? (Photo: WWE.com)

Things Can Spoil Fun At Bad Blood: WWE के अगले प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood) के आयोजन में एक हफ्ते से भी कम समय रह गया है। Bad Blood 2024 के लिए कुल 5 मैचों का ऐलान किया गया है। बता दें, रोमन रेंस (Roman Reigns) इस इवेंट के जरिए लंबे समय बाद कोई मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। इस इवेंट का मैच कार्ड काफी शानदार लग रहा है और धमाकेदार शो होने की उम्मीद है। हालांकि, अगर Bad Blood में साधारण चीज़ें बुक होती हैं तो फैंस को यह चीज़ भी बिल्कुल पसंद नहीं आएगी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Bad Blood में होने पर फैंस का मजा किरकिरा हो सकता है।

Ad

3- WWE Bad Blood में टिफनी स्ट्रैटन का कॉन्ट्रैक्ट गंवाना

Ad

नाया जैक्स को Bad Blood में बेली के खिलाफ अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। बता दें, SmackDown में नाया जैक्स और टिफनी स्ट्रैटन के रिश्ते में दरार आ चुकी है। इस वजह से टिफनी द्वारा Bad Blood में अपना Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की संभावना बढ़ चुकी है।

हालांकि, अगर स्ट्रैटन कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने के बाद टाइटल जीतने में नाकाम रहती हैं तो यह चीज़ फैंस को शायद ही पसंद आएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि ड्रू मैकइंटायर ने भी इस साल बिना चैंपियन बने हुए अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट गंवा दिया था। देखा जाए तो टिफनी स्ट्रैटन बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर होने के साथ-साथ फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हैं। यही कारण है कि उन्हें Bad Blood में कॉन्ट्रैक्ट कैश इन के जरिए विमेंस चैंपियन बनाना बुरा ऑप्शन नहीं होगा।

2- WWE Bad Blood में सीएम पंक का हैल इन ए सैल मैच हार जाना

Ad

सीएम पंक WWE Bad Blood में ड्रू मैकइंटायर का हैल इन ए सैल मैच में सामना करने वाले हैं। ड्रू मौजूदा समय में कंपनी में विलन की भूमिका में हैं। वहीं, पंक बेबीफेस बने हुए हैं। यही कारण है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड को इस मुकाबले के बिल्ड-अप के दौरान फैंस का जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।

अधिकतर फैंस चाहते हैं कि सीएम पंक इस मुकाबले में मैकइंटायर को हराते हुए उन्हें लहूलुहान करने का बदला ले। बता दें, पंक ने WWE में वापसी के बाद से ही अभी तक पिनफॉल या सबमिशन के जरिए मैच नहीं जीता है। स्कॉटिश वॉरियर ने SummerSlam में सीएम को जरिए पिन के जरिए हराया था। इस हिसाब से भी बेस्ट इन द वर्ल्ड का Bad Blood में ड्रू मैकइंटायर को हराना जरूरी है।

1- WWE Bad Blood रोमन रेंस-कोडी रोड्स vs जेकब फाटू-सोलो सिकोआ मैच का DQ के जरिए अंत होना

Ad

रोमन रेंस और कोडी रोड्स को WWE Bad Blood में टैग टीम मैच में सोलो सिकोआ और जेकब फाटू का सामना करना है। ये दोनों ही टक्कर की टीमें हैं इसलिए कांटे का मुकाबला होने की उम्मीद है। देखा जाए तो इस मुकाबले में शामिल कोई भी सुपरस्टार मौजूदा समय में पिन या सबमिशन के जरिए हारना डिजर्व नहीं करता है।

यही कारण है कि संभावना है कि कंपनी सुपरस्टार्स को प्रोटेक्ट करने के लिए मुकाबले का DQ के जरिए अंत करा सकती है। हालांकि, इतने बड़े मुकाबले का DQ से अंत होना किसी को भी पसंद नहीं आएगा। देखा जाए तो ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को भी सही तरह आगे बढ़ाने के लिए इस मैच का नतीजा आना चाहिए।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications