Things CM Punk Hasn't Done After Return: सीएम पंक (CM Punk) की Survivor Series 2023 के जरिए WWE में 9 सालों बाद वापसी हुई थी। पंक को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में रिटर्न किए हुए एक साल बीत चुका है। देखा जाए तो WWE ने सीएम को वापसी कराके शानदार काम किया है और वो रिटर्न के बाद से ही लगातार अच्छा काम कर रहे हैं। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने कंपनी में वापसी के बाद कई बड़ी चीजें की हैं लेकिन उन्हें अभी भी काफी कुछ करना बाकी है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीजों का जिक्र करने वाले हैं जो कि सीएम पंक का WWE में वापसी के बाद अभी तक नहीं कर पाना हैरान करता है।3- सीएम पंक का WWE में वीकली शोज में अभी तक कोई मैच नहीं लड़ना View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक ने WWE में वापसी के बाद दो लाइव इवेंट्स में डॉमिनिक मिस्टीरियो के खिलाफ मैच लड़ा था। इसके बाद ऐसा लगा कि पंक जल्द Raw या SmackDown में मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे। हालांकि, बेस्ट इन द वर्ल्ड ने रिटर्न के एक साल बाद भी अभी तक वीकली शोज में एक भी मैच नहीं लड़ा है।यही नहीं, सीएम पंक को WWE में टैग टीम मैच लड़ना भी बाकी है। बता दें, पंक का दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में टीवी पर इन-रिंग रिटर्न मेंस Royal Rumble 2024 मुकाबले के जरिए हुआ था। इसके बाद सीएम तीन प्रीमियम लाइव इवेंट्स में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ वन-ऑन-वन मैच लड़ते हुए दिखाई दिए। वहीं, उनके द्वारा लड़ा गया आखिरी मुकाबला Survivor Series में हुआ मेंस WarGames मैच था।2- सीएम पंक का WWE में अभी तक युवा स्टार्स से फिउड ना करना View this post on Instagram Instagram Postसीएम पंक काफी अनुभवी सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि उम्मीद थी कि पंक WWE में युवा रेसलर्स से फिउड करके उन्हें बड़ा स्टार बनाने में मदद करेंगे। हालांकि, अभी तक ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है और सीएम केवल हाइ-प्रोफाइल फिउड्स का ही हिस्सा बनते हुए दिखाई दिए हैं।अब ऐसा लग रहा है कि बेस्ट इन द वर्ल्ड का WWE में सैथ रॉलिंस के साथ बड़ा फिउड शुरू हो चुका है। बता दें, इस हफ्ते Raw में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल हुआ था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि सीएम पंक का किसी युवा रेसलर के खिलाफ फिउड देखने के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।1- सीएम पंक का WWE में अभी तक टाइटल पिक्चर में जगह नहीं बना पानासीएम पंक WWE में 5 बार के वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं। एक वक्त उनके पास 434 दिनों तक WWE चैंपियनशिप होल्ड करने का भी रिकॉर्ड था। पंक की दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में वापसी के बाद काफी हाइप क्रिएट हुआ था और उन्हें जबरदस्त पुश मिलने के संकेत मिले थे।इस वजह से ऐसा लगा था कि सीएम पंक को WWE में वर्ल्ड चैंपियन बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा। हालांकि, पंक का वर्ल्ड टाइटल जीतना काफी दूर की बात है। वो कंपनी में रिटर्न के एक साल बाद भी अभी तक टाइटल फिउड में जगह नहीं बना पाए हैं।