3 जबरदस्त चीजें जो 2025 के पहले WWE SmackDown के एपिसोड में जरूर होनी चाहिए

WWE
WWE SmackDown में रोमन रेंस की होनी चाहिए वापसी (Photo: WWE.com)

Things Must Happen SmackDown This Week: WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड जबरदस्त होने की पूरी उम्मीद है। साल 2025 का ये पहला शो होगा। कंपनी इसे धमाकेदार बनाने की पूरी कोशिश करेगी। WWE ने पहले ही इसके लिए कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया था। ब्लडलाइन स्टोरी पर सभी की नज़रें रहेंगी। वहीं कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की राइवलरी में आगे क्या होगा ये भी बड़ा सवाल बना हुआ है। खैर इस आर्टिकल में हम उन तीन जबरदस्त चीजों के बारे में बात करेंगे जो 2025 के पहले SmackDown के एपिसोड में जरूर होनी चाहिए।

Ad

#3 WWE SmackDown में रोमन रेंस ने आकर फैंस को देना चाहिए तोहफा

Ad

पिछले साल Survivor Series के बाद से WWE टीवी पर अभी तक लाइव रोमन रेंस नज़र नहीं आए हैं। अगले हफ्ते Raw के Netflix डेब्यू एपिसोड में सोलो सिकोआ के खिलाफ उनका ट्राइबल कॉम्बैट मैच होने वाला है।

सिकोआ ने ब्लू ब्रांड में अभी तक लगातार रेंस को धमकी दी है। रोमन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। नया साल है तो अब इस हफ्ते असली ट्राइबल चीफ का SmackDown में आना बनता है। वो आकर सोलो को जवाब दे सकते हैं। या फिर दोनों के बीच तगड़ा ब्रॉल हो सकता है। ऐसा होने से फैंस का उत्साह बढ़ जाएगा।

#2 WWE SmackDown में होने वाले एंड्राडे और शिंस्के नाकामुरा के मैच का क्लीन अंत होना चाहिए

Ad

SmackDown में इस हफ्ते शिंस्के नाकामुरा अपनी यूएस चैंपियनशिप को एंड्राडे के खिलाफ डिफेंड करेंगे। दोनों के बीच अच्छा मैच होने की पूरी उम्मीद है। हालांकि, मुकाबले में दखलअंदाजी की संभावना बहुत ज्यादा है।

एलए नाइट मैच में आकर नाकमुरा के ऊपर हमला कर सकते हैं। इसके अलावा नई ब्लडलाइन भी बवाल मचाते हुए नज़र आ सकती है। वैसे अगर ये चीजें नहीं हुईं तो बहुत अच्छा रहेगा। फैंस को एक तगड़े मुकाबले का क्लीन नतीजा मिलेगा तो मजा आएगा। दोनों स्टार्स के बीच मुकाबले का अंत बहुत सफाई से होना तो बनता है।

#1 WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन ने Money in the Bank ब्रीफकेस कैश-इन करना चाहिए

Ad

पिछले कुछ हफ्तों से टिफनी स्ट्रैटन की बुकिंग अच्छी नहीं हो रही है। अब उन्हें लेकर कंपनी ने बड़ा फैसला लेना चाहिए। SmackDown में इस हफ्ते नाया जैक्स अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप को नेओमी के खिलाफ डिफेंड करेंगी। मुकाबले में टिफनी ने Money in the Bank ब्रीफकेस जरूर कैश-इन करना चाहिए।

नाया और टिफनी के बीच पिछले कुछ समय से चीजें भी बढ़िया नहीं चल रही हैं। साल 2025 की शुरूआत में अगर टिफनी चैंपियन बनती हैं तो फिर शानदार रहेगा। फैंस के लिए भी ये बहुत बड़ा सरप्राइज होगा। WWE ने इस बार तगड़ी बुकिंग कर सभी को खुश करना चाहिए।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications