Things Paul Heyman Can Do WWE Raw: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) के पिछले हफ्ते हुए एपिसोड में रोमन रेंस (Roman Reigns) को मालूम पड़ गया था कि आखिरकार सीएम पंक का पॉल हेमन से फेवर क्या था। WrestleMania में पॉल को सीएम पंक के कॉर्नर में रहना होगा। अब चूंकि पॉल और रोमन के रास्ते लगभग अलग हो गए हैं, तो यह संभव है कि इस हफ्ते होने वाले Raw एपिसोड में हेमन कुछ बड़ी चीजें करें। इस आधार पर आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वह तीन चीजें जो रोमन रेंस को धोखा दे चुके पॉल हेमन द्वारा WWE Raw में की जा सकती हैं।#3 पॉल हेमन WWE Raw में सीएम पंक के फेवर को स्वीकार करने का कारण बता सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन ने जब WWE SmackDown में रोमन रेंस के हुक्म को मानने से इंकार कर दिया था, तो सभी चौंक गए थे। उसके बाद सीएम पंक ने रेंस पर हमला कर दिया था। पॉल अब Raw के इस हफ्ते होने वाले एपिसोड में यह बात जाहिर कर सकते हैं कि आखिरकार उन्होंने किस कारण से असली ट्राइबल चीफ की जगह पंक का साथ देना बेहतर समझा है। हेमन के पास हमेशा ही अपने हर कदम के लिए कोई ना कोई बड़ा कारण होता है। ऐसे में वह फैंस को यह बता सकते हैं कि उन्होंने रोमन की जगह अपने पक्के दोस्त का हाथ क्यों थामा है।#2 रोमन रेंस से WWE Raw में माफी मांग सकते हैं पॉल हेमन View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन ने जब WWE SmackDown में रोमन रेंस के फैसले को मानने से मना किया, तो उस समय वह थोड़े भावुक थे, और उनकी आंखों में आंसू थे। ऐसे में रोमन रेंस के द वाइजमैन अपने इस कदम के लिए असली ट्राइबल चीफ से माफी मांग सकते हैं। रोमन ने खुद ही ब्लू ब्रांड में कहा था कि पॉल उनसे बहुत प्यार करते हैं। ऐसे में अगर हेमन को लगता है कि उन्होंने रोमन को धोखा देकर गलती की है तो वह Raw के अगले एपिसोड में उनसे माफी मांग सकते हैं।#1 पॉल हेमन WWE Raw में WrestleMania मेन इवेंट मैच जीतने वाले को भविष्य में टाइटल मैच दिलाने का वादा कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postपॉल हेमन के साथ आने पर रेसलर्स को हमेशा ही फायदा हुआ है। ऐसे में अब जब वह सीएम पंक के साथ आ गए हैं, तो अब वह यह घोषणा कर सकते हैं कि जो भी रेसलर WrestleMania 41 मेन इवेंट मैच जीतेगा, उसको वह आने वाले समय में एक टाइटल मैच का मौका दिलाने का प्रयास करेंगे। यह पहला मौका है जब पंक साल के सबसे बड़े शो के मेन इवेंट का हिस्सा हैं। उनका मुकाबला रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस के साथ एक ट्रिपल थ्रेट मैच में होने वाला है। हेमन इस ऐलान से ट्रिपल थ्रेट का रोमांच बढ़ा सकते हैं।