Things Roman Reigns Hasn't Done After Return: रोमन रेंस (Roman Reigns) इस साल WWE SummerSlam में वापसी के बाद SmackDown के दो लगातार एपिसोड्स में नज़र आए। ब्लू ब्रांड के आखिरी एपिसोड में रोमन पर ब्लडलाइन द्वारा खतरनाक हमला हुआ था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि रेंस लंबे वक्त के लिए ब्रेक पर जा चुके हैं।असली ट्राइबल चीफ ने रिटर्न के बाद फैंस की कुछ उम्मीदों को पूरा किया। हालांकि, कुछ ऐसी भी चीज़ें रहीं जो कि दिग्गज रिटर्न के बाद कर नहीं पाए। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि रोमन रेंस ने वापसी के बाद नहीं करके फैंस को निराश किया।3- रोमन रेंस WWE में वापसी के बाद अपने साथ जिमी उसो और पॉल हेमन को लेकर नहीं आए View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की अनुपस्थिति में SmackDown के अलग-अलग एपिसोड्स में जिमी उसो और पॉल हेमन पर ब्लडलाइन द्वारा खतरनाक हमला हुआ था। इसके बाद जिमी और पॉल ब्रेक पर चले गए थे। देखा जाए तो इन दोनों स्टार्स को टीवी पर दिखाई दिए काफी लंबा वक्त बीत चुका है।उम्मीद थी कि रोमन WWE में रिटर्न के बाद अपने साथ जिमी उसो और पॉल हेमन को लेकर आएंगे। हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी अभी तक जिमी और हेमन की वापसी से जुड़ा प्लान नहीं तैयार कर पाई है।2- रोमन रेंस का WWE में वापसी के बाद प्रोमो देखने को नहीं मिलना View this post on Instagram Instagram PostWWE में पॉल हेमन के साथ आने के बाद रोमन रेंस की माइक स्किल्स में काफी सुधार आया था और वो जबरदस्त प्रोमो देने लगे थे। देखा जाए तो रोमन ने ब्रेक पर जाने से पहले WrestleMania XL में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप गंवा दी थी। इसके अलावा उनकी अनुपस्थिति में सोलो सिकोआ द्वारा ब्लडलाइन को टेकओवर भी कर लिया गया था।फैंस चाहते थे कि रेंस इन दोनों चीज़ों को लेकर बात करें। हालांकि, असली ट्राइबल चीफ ने वापसी के बाद माइक को हाथ भी नहीं लगाया। इसके बजाए वो SmackDown में वापसी के बाद केवल ब्लडलाइन के साथ ब्रॉल करते हुए दिखाई दिए।1- रोमन रेंस ने WWE में वापसी के बाद मैच सेटअप नहीं किया View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस ने WrestleMania XL के बाद से ही कोई मैच नहीं लड़ा है। फैंस SummerSlam में रोमन की वापसी के बाद उनका मैच देखने को लेकर काफी उत्साहित थे। कईयों का यह भी मानना था कि रेंस Bash In Berlin 2024 में ही मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।हालांकि, पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन का इस इवेंट में मैच होने की संभावना ना के बराबर है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस का रिटर्न मैच 5 अक्टूबर को होने वाले Bad Blood प्रीमियम लाइव इवेंट में देखने को मिल सकता है। इस बात की संभावना काफी ज्यादा है कि रोमन इस इवेंट में ब्लडलाइन के खिलाफ सिंगल्स या टैग टीम मैच लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं।