3 चीजें जो WWE WrestleMania 41 से पहले SmackDown में जरूर होनी चाहिए

WWE WrestleMania 41, WWE SmackDown, Randy Orton Cody Rhodes, John Cena, WWE
रैंडी ऑर्टन रिंग में और जॉन सीना की हालत खराब करने के बाद कोडी रोड्स (Photos: WWE.com)

Things Must Happen SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में जॉन सीना (John Cena) नजर आएंगे। वह शोज ऑफ शोज के बाद भी एक बड़े शो में नजर आएंगे। WrestleMania 41 से पहले होने वाले SmackDown में कुछ ऐसे पल होंगे जो फैंस का जबरदस्त मनोरंजन करेंगे। इनको देखने की इच्छा फैंस कर रहे हैं और कंपनी भी चाहेगी कि यह एपिसोड साल के सबसे बड़े शो को लेकर उत्साह बढ़ाए। इसको ध्यान में रखते हुए आइए जानते हैं कि कौन सी हैं वह तीन चीजें जो WWE WrestleMania 41 से पहले SmackDown में जरूर होनी चाहिए।

Ad

#3 जॉन सीना द्वारा अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स की हालत खराब की जा सकती है

Ad

जॉन सीना आखिरी बार Raw के 31 मार्च 2025 को हुए एपिसोड में नजर आए थे। वहां पर उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला करने का प्रयास किया था। इस प्रयास में उन्हें मुंह की खानी पड़ी थी, और रोड्स ने उनपर हमला करके उन्हें चारों खाने चित कर दिया था। जॉन को WrestleMania 41 से पहले होने वाले SmackDown के लिए एडवर्टाइज किया गया है। वह इस शो में नजर आकर रोड्स पर अपना सिग्नेचर मूव हिट कर सकते हैं। वैसे अगर द अमेरिकन नाइटमेयर के पास क्रॉस रोड्स है, तो जॉन के पास STF और एटिट्यूड एडजस्टमेंट जैसे मूव हैं, जिनसे वह मौजूदा चैंपियन की हालत बिगाड़ सकते हैं।

#2 यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एलए नाइट को WWE SmackDown में जेकब फाटू की हालत बिगाड़नी चाहिए

Ad

एलए नाइट के पास यह हुनर है कि वह किसी भी एरीना के फैंस को अपने पक्ष में मोड़ सकते हैं। हालांकि यह बात हर एपिसोड में उनकी जीत के बाद के अपीयरेंस पर लागू नहीं होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले हफ्ते हुए SmackDown एपिसोड में सोलो सिकोआ और टामा टोंगा के खिलाफ जब वह तथा रैंडी ऑर्टन अपना मैच जीत गए थे, तो उसके बाद जेकब फाटू ने हमला कर दिया था। अब नाइट इस बात को भूले नहीं होंगे और वह फाटू की हालत बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं। इससे WrestleMania 41 में होने वाले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच को हाइप किया जा सकेगा, जो अच्छी बात है।

#1 रैंडी ऑर्टन के WWE WrestleMania 41 में विरोधी का नाम SmackDown में सामने नहीं आना चाहिए

Ad

रैंडी ऑर्टन WWE WrestleMania 41 में केविन ओवेंस के खिलाफ एक मैच का हिस्सा होने वाले थे। यह बाद में केविन की नेक इंजरी से जुड़ी घोषणा के चलते कैंसिल कर दिया गया था। इसके बाद रैंडी ने SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस को RKO मूव लगा दी थी। अब ऐसे कयास हैं कि निक ही साल के सबसे बड़े शो में ऑर्टन के विरोधी हो सकते हैं। हालांकि इसपर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। अब अगर WrestleMania 38 से पहले सैथ रॉलिंस की तरह ही रैंडी को इस साल अपने विरोधी का नाम नहीं मालूम हो, तो उससे उनके सैगमेंट को फायदा होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications