3 बड़ी चीज़ें जो इस हफ्ते WWE SmackDown में जरूर होनी चाहिए 

WWE SmackDown, Roman Reigns, Cody Rhodes, Kevin Owens, Bloodline,
क्या रोमन रेंस इस हफ्ते WWE SmackDown में नज़र आएंगे? (Photo: WWE.com)

Things should Happen In SmackDown: WWE SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड के लिए दो बड़े टाइटल मुकाबलों का समेत कुल तीन मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा शो में ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन भी आगे बढ़ सकती है। याद दिला दें, रोमन रेंस (Roman Reigns) पर पिछले हफ्ते जबरदस्त हमला हुआ था।

Ad

यह देखना रोचक होगा कि रोमन इस हमले के बाद इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में मौजूद रहते हैं या नहीं। इस आर्टिकल में ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE SmackDown में जरूर होनी चाहिए।

3- WWE SmackDown में एजे स्टाइल्स की जरूर वापसी होनी चाहिए

Ad

एजे स्टाइल्स Clash at the Castle में कोडी रोड्स के खिलाफ आई क्विट मैच में मिली हार के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। SmackDown के आखिरी एपिसोड में एजे की वापसी की अफवाहें थीं लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिल पाया। देखा जाए तो स्टाइल्स को ब्रेक पर गए हुए काफी लंबा समय बीत चुका है।

यही कारण है कि उनकी वापसी में देरी नहीं करनी चाहिए और उनका इस हफ्ते SmackDown में ही रिटर्न कराना चाहिए। वैसे भी, फिनॉमिनल वन ब्लू ब्रांड के प्रमुख सुपरस्टार्स में से एक हैं और उनकी वापसी से शो का रोमांच बढ़ सकता है।

2- WWE SmackDown में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच ब्रॉल

Ad

कोडी रोड्स को Bash In Berlin में केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। देखा जाए तो ये दोनों बेबीफेस सुपरस्टार्स ऑन-स्क्रीन अच्छे दोस्त हैं। यही कारण है कि अधिकतर फैंस इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को लेकर उतने उत्साहित नहीं हैं।

WWE को इस मैच को लेकर हाइप क्रिएट कराने के लिए इस हफ्ते SmackDown में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच ब्रॉल कराना चाहिए। यही नहीं, केविन को इस ब्रॉल के दौरान ज्यादा ताकतवर दिखाकर उन्हें कोडी के टाइटल के खतरे के रूप में बिल्ड करना चाहिए। संभव है कि इस स्थिति में फैंस इस स्टोरीलाइन में दिलचस्पी लेना शुरू कर सकते हैं।

1- WWE SmackDown में रोमन रेंस का टैग टीम चैंपियनशिप मैच में दखल देना

Ad

रोमन रेंस के इस हफ्ते SmackDown में नज़र आने की संभावना काफी कम है। हालांकि, रोमन को पिछले हफ्ते खुद पर हुए हमले का बदला लेने के लिए शो में मौजूद रहना चाहिए। बता दें, जेकब फाटू को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में टामा टोंगा के साथ मिलकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के खिलाफ अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।

देखा जाए तो जेकब ने SmackDown के आखिरी एपिसोड में रेंस की हालत खराब करने में अहम भूमिका निभाई थी। यही कारण है कि असली ट्राइबल चीफ को इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में होने वाले टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जरूर दखल देना चाहिए। अगर रोमन रेंस इस मुकाबले में दखल के बाद जेकब फाटू और टामा टोंगा के टाइटल्स हारने का कारण बनते हैं तो उनका बदला काफी हद तक पूरा हो जाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications