3 बड़ी चीज़ें जो WWE को रोमन रेंस की वापसी के बिल्ड-अप के दौरान नहीं करनी चाहिए थी 

WWE, Roman Reigns, Solo Sikoa, Bloodline,
रोमन रेंस की WWE में वापसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है (Photo: WWE.com)

Things Shouldn't Have Done Roman Reigns WWE Return Build Up: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट समरस्लैम (SummerSlam) काफी नजदीक आ चुका है। रेसलिंग एक्सपर्ट्स के साथ-साथ फैंस को भी इस इवेंट में रोमन रेंस (Roman Reigns) की वापसी की उम्मीद है। कंपनी भी SummerSlam के जरिए रेंस की वापसी टीज़ कर रही है।

Ad

WWE ने अभी तक SummerSlam को अच्छे से बिल्ड किया है। हालांकि, कंपनी ने रेंस की वापसी के बिल्ड-अप के दौरान कुछ गलतियां जरूर कर दी है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 3 बड़ी चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE को रोमन रेंस की वापसी के बिल्ड-अप के दौरान नहीं करनी चाहिए थी।

3- रोमन रेंस के किसी भी साथी का WWE SmackDown में मौजूद नहीं रहना

Ad

पॉल हेमन पिछले महीने तक ब्लडलाइन के साथ थे। हेमन भले ही सोलो सिकोआ के फैक्शन का हिस्सा थे लेकिन वो रोमन रेंस के समर्थक थे। हालांकि, सोलो ने 28 जून को हुए SmackDown के एपिसोड में बाकी ब्लडलाइन मेंबर्स के साथ मिलकर पॉल पर अटैक कर दिया था।

इसके बाद से ही दिग्गज ब्रेक पर हैं। रोमन रेंस के भाई जिमी उसो की भी अभी तक वापसी नहीं कराई गई है। देखा जाए तो अगर रोमन की वापसी के बिल्ड-अप के दौरान उनका कोई साथी टीवी पर मौजूद रहता तो उनके रिटर्न को लेकर और भी हाइप क्रिएट किया जा सकता था।

2- रोमन रेंस का WWE SummerSlam में मैच कराने का मौका गंवाना

Ad

रोमन रेंस WrestleMania XL में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हारने के बाद ब्रेक पर चले गए थे। इसके बाद ऐसा लगा था कि रोमन अगला मैच SummerSlam 2024 में लड़ते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, ऐसा कुछ भी नहीं है। अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में जरूर रेंस की वापसी देखने को मिल सकती है।

हालाांकि, अगर WWE SummerSlam से करीब एक महीने पहले हेड ऑफ द टेबल की वापसी कराती तो इस शो के मेन इवेंट में उनका ब्लॉकबस्टर मैच देखने को मिल सकता था। फिलहाल SummerSlam 2024 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ मैच होना है। फैंस इस मुकाबले को लेकर उत्साहित नहीं थे। इस मैच के दौरान रोमन रेंस की वापसी की अफवाहों की वजह से इस मुकाबले में फैंस की दिलचस्पी जरूर बढ़ गई है।

1- सोलो सिकोआ का बार-बार रोमन रेंस को ललकारते हुए WWE में उनकी वापसी काफी हद तक कंफर्म कर देना

Ad

सोलो सिकोआ ने SmackDown के एक एपिसोड में ऐलान किया था कि रोमन रेंस की कभी वापसी देखने को नहीं मिलेगी। हालांकि, इसके बाद सोलो कई बार रोमन को ललकराते हुए दिखाई दे चुके हैं। इस वजह से उनकी वापसी काफी हद तक कंफर्म हो चुकी है।

अगर WWE रेंस की कभी वापसी नहीं होने के दावे की स्टोरीलाइन आगे बढ़ाती तो इससे सस्पेंस काफी बढ़ जाता। इसके बाद रोमन रेंस की SummerSlam में चौंकाने वाली वापसी कराते हुए उनका रिटर्न काफी यादगार बनाया जा सकता था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications