3 जबरदस्त चीजें जो The Rock को WWE Saturday Night's Main Event में आकर करनी चाहिए

Ujjaval
WWE के अगले इवेंट में क्या द रॉक आएंगे (Photo: WWE.com)
WWE के अगले इवेंट में क्या द रॉक आएंगे (Photo: WWE.com)

Things The Rock Should Do Saturday Night's Main Event: WWE Saturday Night's Main Event के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यह इवेंट काफी सालों बाद वापस आ रहा है और इसी वजह से WWE इस शो को शानदार बनाने की कोशिश करेगा। इवेंट के लिए 5 बड़े मैचों का ऐलान किया जा चुका है। यह सभी रेसलिंग के हिसाब से बेहतरीन रह सकते हैं। इसी बीच अगर WWE को इवेंट को एकदम ही खास बनाना है, तो वो द रॉक (The Rock) को ला सकते हैं। कुछ ऐसी चीजें हैं, जो फाइनल बॉस इस शो में वापसी करते हुए कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम 3 जबरदस्त चीजों के बारे में बात करेंगे, जो द रॉक को Saturday Night's Main Event में आकर करनी चाहिए।

Ad

3- The Rock आकर WWE Saturday Night's Main Event में चैंपियनशिप मैच को खराब कर सकते हैं

youtube-cover
Ad

द रॉक को कोडी रोड्स से काफी ज्यादा दिक्कत है और फैंस दोनों के बीच दुश्मनी देखना चाहते हैं। रॉक ने खुद अमेरिकन नाईटमेयर से लड़ने की नींव रख दी है। Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। इसके लिए फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। यह मैच बढ़िया हो सकता है और इसमें कुछ रेसलर्स का दखल भी देखने को मिल सकता है।

द रॉक आकर मुकाबले में बहुत बड़ा किरदार निभा सकते हैं। वो अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में दखल देकर कोडी रोड्स समेत केविन ओवेंस की हालत खराब कर सकते हैं। इससे मैच नो कॉन्टेस्ट से खत्म हो सकता है। वो दोनों को धराशाई करते हुए यह बता सकते हैं कि कोडी से उनके अलावा कोई चैंपियनशिप नहीं ले सकता है। इस तरह का दावा रोड्स को जरूर गुस्सा दिलाएगा और इससे उनकी स्टोरी बिल्ड करने में आसानी होगी।

2- WWE इतिहास की पहली विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को टाइटल देना चाहिए

youtube-cover
Ad

WWE ने कुछ समय पहले ही विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को इंट्रोड्यूस किया था और इसके बाद से ही यह चर्चा का विषय बनी हुई है। बता दें कि इसका फाइनल Saturday Night's Main Event में देखने को मिलने वाला है और फैंस की इसपर नज़र होगी। मैच में जीतने वाले स्टार के लिए यह काफी बड़ा पल होगा और WWE इसे ज्यादा खास बनाने के लिए द रॉक को बुक कर सकता है।

द रॉक दिग्गज स्टार हैं और वो WWE के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स का हिस्सा हैं। इसी वजह से वो आकर पहली विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पाने के पल को खास बना सकते है और विजेता को टाइटल प्रेजेंट कर सकते हैं। ऐसा करने से द रॉक का WWE रिटर्न चर्चा का विषय बन जाएगा और पहली विमेंस यूएस चैंपियन को भी इसका फायदा मिलेगा। उनके लिए यह पल हमेशा के लिए यादगार बन जाएगा।

1- WWE Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स की जीत के बाद आ सकते हैं द रॉक

youtube-cover
Ad

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच मैच जरूर तगड़ा होगा लेकिन यहां नया चैंपियन मिलने के चांस बेहद कम लग रहे हैं। कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रिटेन रख सकते हैं। इसके बाद WWE एक बड़ा सरप्राइज बुक कर सकता है। द रॉक अचानक आकर अमेरिकन नाईटमेयर को कंफ्रंट कर सकते हैं।

Bad Blood 2024 में भी द रॉक आए थे लेकिन वो स्टेज एरिया से कुछ इशारे करके चल गए थे। हालांकि, द रॉक को Saturday Night's Main Event में कोडी रोड्स की जीत के बाद आना चाहिए और उन्हें घूरना चाहिए। इस तरह का एंगल Saturday Night's Main Event की सालों बाद हो रही वापसी में चार चांद लगा देगा और इससे इवेंट एकदम धमाकेदार बन जाएगा। यहां से एक चीज क्लियर हो जाएगी कि अगले साल रॉक का इन-रिंग रिटर्न जरूर होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications