Things Cody Rhodes Can Do After Injury: WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) में केविन ओवेंस के खिलाफ हुए लैडर मैच को जीता था। इस दौरान यह खबरें भी आई थीं कि जबरदस्त मुकाबले के चलते रोड्स चोटिल हो गए थे। यह जानकारी मिली थी कि उनकी वापसी को लेकर कुछ भी अभी क्लियर नहीं है। ऐसे में आइए जानते हैं वह तीन चीजें जो WWE चैंपियन कोडी रोड्स को Royal Rumble में चोटिल होने के बाद करनी पड़ सकती हैं।#3 कोडी रोड्स को अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप छोड़नी पड़ सकती है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने बड़ी मेहनत और जबरदस्त प्रदर्शन के बाद Royal Rumble 2025 में अपने लैडर मैच में जीत दर्ज की थी। अब अगर इस मुकाबले में लगी चोट गंभीर हुई, तो ऐसे में रोड्स को अपना टाइटल छोड़ना पड़ सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह पहली बार नहीं होगा। रिया रिप्ली को पिछले साल 8 अप्रैल 2024 को हुए Raw एपिसोड में हमले के चलते 15 अप्रैल 2024 के शो में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी थी। #2 कोडी रोड्स को WWE रिंग और एक्शन से कुछ समय के लिए छुट्टी लेनी पड़ सकती है View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स बेहद ताकतवर हैं। उन्होंने Hell in a Cell 2022 में एक टॉर्न पैक्टोरल मसल के साथ मैच लड़ा था। सैथ रॉलिंस के खिलाफ हुए Hell in a Cell मैच में उन्हें जीत मिली थी। यह बताना इसलिए जरूरी था क्योंकि कोडी किसी भी मुश्किल के सामने जल्दी हार नहीं मानते हैं। अब अगर द अमेरिकन नाइटमेयर को वाकई में Royal Rumble 2025 में हुए लैडर मैच के दौरान कोई गंभीर चोट लगी होगी, तो उन्हें कुछ समय के लिए रिंग और एक्शन से छुट्टी लेनी पड़ सकती है। फैंस के पसंदीदा रोड्स के लिए यह एक बुरी खबर होगी, लेकिन सेहत का ध्यान रखना भी बेहद जरूरी है।#1 कोडी रोड्स WWE WrestleMania 41 तक खुद को मैच लड़ने के लिए अनफिट घोषित कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postकोडी रोड्स ने 2024 में हुए Saturday Night's Main Event टीवी शो के दौरान केविन ओवेंस के खिलाफ अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया था। इसके बाद ओवेंस ने जो हमला रोड्स पर किया था, उसके चलते चैंपियन ने बताया था कि वह Royal Rumble 2025 तक एक्शन के लिए क्लियर नहीं किए गए हैं। कोडी इसी तरीके से फैंस को जानकारी दे सकते हैं कि वह WWE WrestleMania 41 तक मैच लड़ने के लिए अनफिट हैं। इस तरह से वो बिना मैच लड़े खुद को ठीक कर पाएंगे। इसके साथ ही वह आने वाले समय में केवल प्रोमो के जरिए अपने विरोधी के साथ स्टोरी को भी बिल्ड कर सकते हैं।