3 बड़ी चीजें जो WWE को SmackDown में करने से बचना चाहिए

WWE SmackDown के अंत को बदले जाने की जरूरत है (Photos: WWE.com)
WWE SmackDown के अंत को बदले जाने की जरूरत है (Photos: WWE.com)

Things Avoid Regarding SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) फैंस का पसंदीदा शो है। इसमें रोमन रेंस (Roman Reigns), रैंडी ऑर्टन (Randy Orton), केविन ओवेंस और अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स हैं। इसके बावजूद अब शो में कुछ ऐसी चीजें होने लगी हैं जो फैंस को खासा निराश करने लगी हैं। इनको बदले जाने की सख्त जरूरत है, वरना शो का रोमांच कम और फिर खत्म हो जाएगा। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन चीजें बताने वाले हैं जो WWE को SmackDown में करने से बचना चाहिए।

Ad

#3 WWE को हर हफ्ते SmackDown का एक जैसा अंत बंद करना होगा

Ad

SmackDown में द ब्लडलाइन की स्टोरी सबसे खास है और रोमन रेंस इसके सेंटर में हैं। अब अगर हर हफ्ते आप अंत ही यही दिखाएंगे कि आपका सबसे बड़ा सुपरस्टार चित हो जा रहा है, तो उससे फैंस का मन खराब होगा। रोमन को WrestleMania XL तक बेहद ताकतवर दिखाया गया।

SummerSlam 2024 में वापसी करने के बाद महज दो ही महीनों में वह कई बार ब्लडलाइन के सामने कमजोर दिखाई दिए हैं। इनमें से सबसे जल्दी तो हालिया कुछ एपिसोड में ही हुआ, जहां जेकब फाटू और सोलो सिकोआ ने उनकी हालत खराब करने में अहम भूमिका निभाई। यह लगभग हर सप्ताह हो रहा है, जो सही नहीं है और इसे बदला जाना चाहिए।

#2 WWE SmackDown में सरप्राइज डेब्यू तो जैसे खत्म हो गया है

Ad

मोटर सिटी मशीन गन्स का WWE टीवी पर डेब्यू हालिया SmackDown एपिसोड में हुआ था। वह ना सिर्फ बैकस्टेज नजर आए बल्कि एक मैच में भी शामिल हुए। बड़ी बात यह है कि फैंस बिल्कुल भी उत्साहित नहीं थे क्योंकि हर हफ्ते उनके आने के प्रोमो होने के साथ ही पिछले हफ्ते तो खुद SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने कह दिया था कि एक नई टीम आने वाली है।

यही बात उनके वीडियो पैकेज में भी थी। शो से ठीक पहले MCMG के कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट को भी दिखाया गया था। ऐसे में कोई सरप्राइज या डेब्यू नाम की चीज तो बची ही नहीं। फैंस को पहले ही मालूम होता है कि कौन आ रहा है और कब आ रहा है। यह तो सब कुछ खुलकर बता देना हुआ जिससे किसी को फायदा नहीं हो रहा है। इसको बदलने की जरूरत है।

#1 WWE SmackDown में मैच बिना कारण ही हो रहे हैं

मोटर सिटी मशीन गन्स ने ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर तथा लोस गार्ज़ा से अपने पहले मैच में एक WWE टैग टीम चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर क्वालीफाइंग ट्रिपल थ्रेट मुकाबला लड़ा। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि यह उनका कंपनी में पहला मैच था और वह इसको जीतने में भी कामयाब रहे। अब दो टीम्स जो काफी समय से कंपनी का हिस्सा हैं, उनकी जगह बिना किसी बिल्डअप के डेब्यू टीम जीत गई तो उससे किसी स्टोरी को फायदा नहीं मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि मोटर सिटी मशीन गन्स के एंट्री के समय फैंस एकदम चुप थे। इसके अलावा भी कई बार रैंडम मैच बुक किए जाते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications