3 चौंकाने वाले चीज़ें जो अभी तक 2024 में WWE में देखने को मिली हैं

WWE में 2024 के दौरान अबतक हुए सबसे चौंकाने वाले तीन पल (Photos: WWE.com)
WWE में 2024 के दौरान अबतक हुए सबसे चौंकाने वाले तीन पल (Photos: WWE.com)

Shocking 2024 moments WWE: WWE के अंदर हमेशा ही धमाकेदार एक्शन देखने को मिलता है और 2024 में गुजरे पिछले छह महीने इस बात को कंफर्म करते हैं। इस दौरान ना सिर्फ विरोधी पर थप्पड़, प्यार भरी किस और हमले के चलते चैंपियनशिप हारने वाले पल देखने को मिले हैं, बल्कि कई ऐसी भी चीजें हुई हैं जिसकी उम्मीद किसी को नहीं होगी।

Ad

इन पलों ने फैंस का जबरदस्त मनोरंजन किया है। इसके चलते स्टोरी अच्छी और बेहद एंटरटेनिंग बन गई थी और वह सुपरस्टार्स अब भी फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन चौंकाने वाले पल बताने वाले हैं जो अबतक 2024 में WWE में देखने को मिले हैं।

#3 लिव मॉर्गन ने डॉमिनिक मिस्टीरियो को WWE Raw में किस किया था

youtube-cover
Ad

27 मई 2024 को हुए Raw के मेन इवेंट में बैकी लिंच और लिव मॉर्गन एक स्टील केज मैच में मुकाबला लड़ रही थीं। बैकी King and Queen of the Ring 2024 में अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप को हार गई थीं।। वह इसको यहां वापस पाने का प्रयास कर रही थीं।

इस मैच में डॉमिनिक मिस्टीरियो आए और उन्होंने केज का दरवाजा खोल दिया। यह दरवाजा मैच के दौरान बैकी लिंच को जोर से लगा। उसका फायदा उठाकर लिव मॉर्गन रिंग से बाहर आ गईं और मैच जीत गईं। उन्होंने इसी खुशी में सभी को चौंकाते हुए डॉमिनिक मिस्टीरियो को किस किया था। इसकी उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी।

#2 WrestleMania XL किकऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में WWE दिग्गज द रॉक द्वारा कोडी रोड्स को थप्पड़ जड़ना

youtube-cover
Ad

Royal Rumble 2024 के बाद द रॉक के वापस आने से और कोडी रोड्स के WrestleMania XL में अपने मौके को छोड़ देने से फैंस नाराज थे। WWE ने जब WrestleMania XL किकऑफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो उसके दौरान कोडी रोड्स, द रॉक और रोमन रेंस वाले सैगमेंट में नजर आए थे।

कोडी रोड्स ने इस सैगमेंट में रोमन और रॉक के दादा को लेकर कहा कि अगर वह होते तो आज आपकी वजह से उन्हें शर्म आ रही होती। यह बात पीपल्स चैंपियन को पसंद नहीं आई। उन्होंने इसके चलते कोडी रोड्स पर थप्पड़ जड़ दिया था जो चौंकाने वाला पल था।

#1 WWE WrestleMania XL में डेमियन प्रीस्ट ने Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश इन किया था

youtube-cover
Ad

ड्रू मैकइंटायर ने सैथ रॉलिंस को हराकर WrestleMania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। वह इसके बाद सीएम पंक के पास चले गए जो कमेंट्री डेस्क पर मौजूद थे। ड्रू डेस्क पर चढ़ गए और पंक को चिढ़ाने लगे। सेकेंड सिटी सेंट ने फिर ड्रू पर हमला करके उन्हें चारों खाने चित कर दिया था।

डेमियन प्रीस्ट ने इसी मौके का फायदा उठाकर अपनी Money in the Bank ब्रीफकेस को कैश इन कर लिया था। वह ड्रू को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बन गए थे। वह अब भी चैंपियन हैं और SummerSlam 2024 में अपनी चैंपियनशिप को गुंथर के खिलाफ डिफेंड करेंगे। प्रीस्ट द्वारा MITB कैशइन करना चौंकाने वाला था और उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करा लिया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications