3 तरीके जिनसे Brock Lesnar की WWE Saturday Night's Main Event 2024 में वापसी देखने को मिल सकती है

WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की वापसी हमेशा ही धमाकेदार होती है (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर की वापसी हमेशा ही धमाकेदार होती है (Photo: WWE.com)

Ways Brock Lesnar Can Return Saturday Night's Main Event 2024: WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को आखिरी बार समरस्लैम (SummerSlam 2023) में कोडी रोड्स से मैच लड़ते और हार प्राप्त करते हुए देखा गया था। वह इसके बाद टीवी से दूर थे और फिर विवादों में फंस गए थे, जिसके चलते उनकी वापसी अब तक नहीं हो पाई है। अब जबकि कंपनी अपना साल का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट करने वाली है, तो इसको खास बनाने के लिए द बीस्ट वापस आकर धमाल मचा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं वह तीन तरीके जिनसे ब्रॉक लैसनर की WWE Saturday Night's Main Event 2024 में वापसी देखने को मिल सकती है।

Ad

#3 ब्रॉक लैसनर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर Saturday Night's Main Event 2024 में हमला कर सकते हैं

youtube-cover
Ad

कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ Saturday Night's Main Event 2024 में डिफेंड करेंगे। इस मैच के खत्म होने के बाद द बीस्ट इंकार्नेट वापसी करते हुए सबको चौंका सकते हैं। वह आकर रोड्स से हाथ मिला सकते हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसा ही SummerSlam 2023 में किया था, लेकिन पलक झपकते ही इसको F5 में बदलकर चैंपियन की हालत खराब कर सकते हैं। इसके चलते दोनों के बीच एक स्टोरी शुरू हो सकती है जिसमें हमें द अमेरिकन नाइटमेयर अपनी चैंपियनशिप को Royal Rumble 2025 में पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के खिलाफ डिफेंड करते हुए दिख सकते हैं।

#2 ब्रॉक लैसनर वापस मेंस WWE Royal Rumble 2025 मैच के लिए अपनी एंट्री घोषित कर सकते हैं

youtube-cover
Ad

WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन 1 फरवरी को करने वाली है। इस इवेंट में मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच होते हैं। ब्रॉक लैसनर Saturday Night's Main Event 2024 में वापस आकर अगले साल के पहले बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में होने वाले इस मैच के लिए खुद को एक प्रतियोगी घोषित कर सकते हैं। इस मुकाबले को जीतने वाले रेसलर को WrestleMania में एक टाइटल शॉट मिलता है। ब्रॉक लैसनर वापस आकर यह जता सकते हैं कि उन्हें फिर से कंपनी में एक बड़ा चैंपियन बनना है।

#1 गुंथर की हालत WWE Saturday Night's Main Event 2024 में ब्रॉक लैसनर खराब कर सकते हैं

youtube-cover

वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर ने पहले भी ब्रॉक लैसनर से मुकाबला लड़ने की इच्छा जताई हुई है। इन दोनों के बीच एक पल हमें मेंस Royal Rumble 2023 मैच के दौरान देखने को मिला था लेकिन वह कभी परवान नहीं चढ़ पाया। किंग जनरल अपनी चैंपियनशिप को Saturday Night's Main Event 2024 में फिन बैलर के खिलाफ डिफेंड कर रहे होंगे। जब गुंथर अपना मैच जीत चुके हों उसके बाद ब्रॉक आकर अगर चैंपियन की हालत खराब कर दें, तो एक स्टोरी शुरू हो जाएगी जो WrestleMania 41 में खत्म हो सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications