3 तरीके जिनसे Jacob Fatu को WWE WrestleMania 41 का हिस्सा बनाया जा सकता है

WrestleMania 41 में जेकब फाटू नजर आ सकते हैं (Photos: WWE.com)
WrestleMania 41 में जेकब फाटू नजर आ सकते हैं (Photos: WWE.com)

Ways Jacob Fatu Can Become Part WrestleMania: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में कई जबरदस्त मुकाबले होने वाले हैं। इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दोनों वर्ल्ड और विमेंस टाइटल डिफेंड होंगे। वहीं इन सबके बावजूद SmackDown के हालिया एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ जबरदस्त एक्शन करने वाले जेकब फाटू इस प्रीमियम लाइव इवेंट में किसी मुकाबले से दूर हैं। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन तरीके बताने वाले हैं जिनसे जेकब फाटू को WrestleMania 41 का हिस्सा बनाया जा सकता है।

Ad

#3 WWE WrestleMania 41 में जेकब फाटू टैग टीम मैच में नजर आ सकते हैं

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन हालिया SmackDown एपिसोड में सोलो सिकोआ के साथ मैच लड़ रहे थे। इसके दौरान जेकब फाटू नजर आए, और उन्होंने स्ट्रोमैन के साथ लड़ाई शुरू कर दी। अब कंपनी इसको आधार बनाकर जेकब और सोलो को ब्रॉन और उनके किसी पसंदीदा रेसलर के खिलाफ मुकाबले का हिस्सा बना सकती है। यह जेकब जैसे टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए बेहद अच्छा कदम है। वैसे भी जेकब के कंपनी में कई विरोधी हैं, तो कोई ना कोई स्ट्रोमैन की मदद कर सकता है। इस तरह से जेकब WrestleMania 41 का हिस्सा बन सकते हैं, और साथ ही ब्रॉन को भी WrestleMania में चमकने का मौका दे सकते हैं।

#2 जेकब फाटू WWE WrestleMania 41 में सोलो सिकोआ से लड़ सकते हैं

Ad

जेकब फाटू और सोलो सिकोआ के बीच हाल में चीजें सही नहीं रही हैं। 7 फरवरी 2025 को WWE में वापस आए सोलो के कारण जेकब को नुकसान हुआ है। वह अपना Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच हार गए, और फिर डेमियन प्रीस्ट तथा ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ टैग टीम मैच भी हार गए थे। अब अगर फाटू इसके चलते सोलो पर नाराज हो जाएं, और उनको धोखा देते हुए हमले का शिकार बना दें, तो उससे उन्हें WrestleMania 41 में एक मैच का हिस्सा बनते हुए देखा जा सकता है। जेकब और सोलो आमने-सामने आ सकते हैं।

#1 WWE WrestleMania 41 में जेकब फाटू सिंगल्स मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन से मुकाबला कर सकते हैं

जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच में अब तक वैसे तो चार मैच हुए हैं, जिनमें से Royal Rumble मैच भी शामिल है, लेकिन अगर बात करें सिंगल्स मैच की, तो यह महज एक बार हुआ था। 25 जनवरी 2025 को हुए Saturday Night's Main Event में जेकब ने ब्रॉन की पिटाई करते हुए उन्हें लहूलुहान छोड़ दिया था। जेकब मुकाबला भले ही DQ से हार गए, लेकिन दोनों के बीच दुश्मनी अब तक खत्म नहीं हुई है। WWE इसके आधार पर दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच को WrestleMania 41 का हिस्सा बना सकती है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications