3 तरीके जिनसे WWE दिग्गज Paul Heyman के नए ग्रुप से Roman Reigns बदला ले सकते हैं

Paul Heyman Roman Reigns, CM Punk, Seth Rollins WWE Raw, WWE
पॉल हेमन पर अटैक करते रोमन रेंस और स्टॉम्प लगाते हुए सैथ रॉलिंस (Photos: WWE.com)

Ways Roman Reigns Can Revenge Paul Heyman Group: WWE रॉ (Raw) के आखिरी एपिसोड में पॉल हेमन (Paul Heyman) ने सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर एक नया ग्रुप बना लिया था। अब इस ग्रुप के हाथों शो में सीएम पंक और रोमन रेंस को नुकसान हुआ था। ऐसे में आइए जानते हैं वह तीन तरीके जिनसे WWE दिग्गज रोमन रेंस द्वारा पॉल हेमन के नए ग्रुप से बदला लिए जा सकता है।

Ad

#3 रोमन रेंस और सीएम पंक WWE Backlash 2025 से पहले साथ आ सकते हैं

Ad

WrestleMania 41 में पॉल हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक दोनों को ही धोखा दिया था। वहीं Raw के आखिरी एपिसोड में दोनों पर हमला हुआ था। ऐसे में यह दोनों साथ आ सकते हैं। पॉल के साथ सैथ रॉलिंस और ब्रॉन ब्रेकर हैं, वहीं अगर यह रोमन और पंक साथ आ जाते हैं तो यह दोनों एक टैग टीम मैच में रॉलिंस और ब्रेकर का सामना कर सकते हैं। यह एक बढ़िया स्टोरी होगी, जहां पर फैंस दो विरोधियों को साथ आकर काम करते हुए देख सकेंगे।

#2 रोमन रेंस द्वारा WWE दिग्गज पॉल हेमन को अगवा किया जा सकता है

Ad

WWE Raw के हालिया एपिसोड में गुंथर ने पैट मैकेफी पर हमला कर दिया था। यह एक इशारा था कि कोई भी अब सुरक्षित नहीं है। पॉल हेमन भी पैट की तरह एक नॉन-रेसलिंग रोल में नजर आते हैं। रोमन उनके काम से नाराज होकर उन्हें अगवा करने का फैसला ले सकते हैं। ऐसा नहीं है कि यह पहले नहीं हुआ है, या फिर रेसलर्स के घरों पर विरोधी ने हमला नहीं किया है। रैंडी ऑर्टन के घर एक समय पर ट्रिपल एच पहुंच गए थे, जबकि एजे स्टाइल्स के खिलाफ स्टोरी के समय पिछले साल एलए नाइट उनके घर चले गए थे। रोमन भी ऐसा ही करते हुए पॉल को अपने साथ ले जा सकते हैं।

#1 रोमन रेंस द्वारा WWE दिग्गज पॉल हेमन के ग्रुप के साथ एक मुकाबला किया जा सकता है

youtube-cover

रोमन रेंस जब WrestleMania XL में अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को कोडी रोड्स के हाथों हार बैठे थे, तो उन्होंने टीवी से दूरी बनाई थी। वह वापस आए और फिर उन्होंने Survivor Series WarGames 2024 में एक मैच लड़ा था। इसमें उनके सामने एक समय पर उनके साथ रहे सोलो सिकोआ थे। अब एक साल बाद इतिहास खुद को दोहरा सकता है। इस साल Survivor Series प्रीमियम लाइव इवेंट में WarGames मैच के दौरान रोमन और उनकी द ब्लडलाइन के मेंबर्स तथा सीएम पंक का सामना पॉल हेमन के ग्रुप के साथ हो सकता है। यह एक बढ़िया तरीका होगा, जिससे एक्शन और एंटरटेनमेंट बढ़ जाएगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications