3 तरीके जिनसे सैथ रॉलिंस स्पेशल गेस्ट रेफरी की पावर का सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर WWE SummerSlam मैच में गलत इस्तेमाल कर सकते हैं

WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस अपनी पावर का कर सकते हैं गलत इस्तेमाल (Photos: WWE.com)
WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस अपनी पावर का कर सकते हैं गलत इस्तेमाल (Photos: WWE.com)

Ways Seth Rollins Misuse Referee Power at SummerSlam 2024: WWE ने समरस्लैम (SummerSlam 2024) का रोमांच हालिया रॉ (Raw) एपिसोड में और बढ़ा दिया जब उन्होने इस प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए ड्रू मैकइंटायर और सीएम पंक के बीच में एक मैच की घोषणा कर दी। इसका स्तर और बढ़ गया, जब सैथ रॉलिंस को इसमें स्पेशल गेस्ट रेफरी बनाया गया।

Ad

सैथ की दोनों ही रेसलर्स से अनबन है, तो ऐसे में उनके द्वारा कुछ ऐसा जरूर किया जा सकता है जिससे उनके विरोधियों को दिक्कत हो। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे तीन तरीके बताने वाले हैं जिनके आधार पर सैथ रॉलिंस अपनी स्पेशल गेस्ट रेफरी वाली पावर का गलत इस्तेमाल WWE SummerSlam 2024 में कर सकते हैं।

#3 WWE SummerSlam 2024 में एडम पीयर्स और सैथ रॉलिंस बेईमानी से ड्रू मैकइंटायर को हार दिला सकते हैं

youtube-cover
Ad

Money in the Bank 2024 के पोस्ट शो में ड्रू मैकइंटायर ने एडम पीयर्स पर हाथ उठाया था और उसकी वजह से वह सस्पेंड हुए थे। उनका सस्पेंशन तो हाल में उठ गया लेकिन एडम इस बेइज्जती को भूले नहीं होंगे। ऐसे में वह ड्रू को सबक सिखाने का प्रयास कर सकते हैं।

इसके लिए वह सैथ रॉलिंस के साथ मिलकर ड्रू से उनकी जीत छीन सकते हैं। सैथ पहले भी अथॉरिटी फिगर के साथ मिलकर लोगों का नुकसान करते रहे हैं, तो यह कुछ नया नहीं होगा। इस काम के चलते एडम और ड्रू के बीच में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन और विंस मैकमैहन जैसी स्टोरी शुरू हो जाएगी, जो बेहद एंटरटेनिंग होगी।

#2 सैथ रॉलिंस, सीएम पंक से WWE SummerSlam 2024 में बदला ले सकते हैं

youtube-cover
Ad

सैथ रॉलिंस के Money in the Bank 2024 में हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान सीएम पंक ने दखल दिया था। इसके चलते रॉलिंस को नुकसान हुआ था और वह अपना मैच हार गए थे। पंक इसके लिए रॉलिंस से माफी मांग चुके हैं लेकिन पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने कहा था कि हर काम का अंजाम होता है।

सैथ इस मैच में पंक को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वह पंक को लो ब्लो दे सकते हैं, ताकि ड्रू फायदा उठा लें। यह इसलिए संभव है क्योंकि रॉलिंस और पंक के बीच में पुरानी नाराजगी है। यह उनके बीच किसी बड़े स्टेज पर मैच की नींव रखने के लिए सही तरीका होगा।

#1 सैथ रॉलिंस WWE SummerSlam 2024 में मैच को ट्रिपल थ्रेट बना सकते हैं

Ad

सैथ रॉलिंस को WrestleMania XL में हराकर ड्रू मैकइंटायर नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बने थे। ड्रू के Money in the Bank 2024 में कैश इन के प्रयास ने रॉलिंस के वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के साथ मैच को नुकसान पहुंचाया था, जबकि पंक और रॉलिंस की दुश्मनी जग जाहिर है।

ऐसे में अगर एक तीर से दो निशाने लगाने का मौका हो, तो रॉलिंस उसको हाथ से नहीं जाने देना चाहेंगे। वह चाहें तो खुद को इस मैच में शामिल करके इसे एक ट्रिपल थ्रेट बना सकते हैं। इससे पंक और मैकइंटायर हैरान रह जाएंगे और उनके पास संभलने का कोई मौका नहीं होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications