3 सबसे बेकार मैच जो WWE WrestleMania के मेन इवेंट में देखने को मिल चुके हैं 

WWE, WrestleMania, Roman Reigns, The Undertaker, Hulk Hogan,
रोमन रेंस के WrestleMania में कुछ मैच साधारण रहे थे (Photo: WWE.com)

WrestleMania Main Event Worst Matches: WWE WrestleMania के मेन इवेंट में परफॉर्म करना हर सुपरस्टार का सपना होता है। मौजूदा समय में रेसलमेनिया (WrestleMania) दो दिनों का मेन इवेंट हो चुका है इसलिए अब हर साल ग्रैंडेस्ट स्टेज पर दो मेन इवेंट मैच देखने को मिलते हैं। देखा जाए तो WWE WrestleMania के मेन इवेंट में अपना सबसे बड़ा मुकाबला कराती है इसलिए कंपनी इसे काफी सावधानी से बिल्ड करती है। हालांकि, कई बार ऐसा देखने को मिल चुका है जब ग्रैंडेस्ट शो के मेन इवेंट में हुआ मैच अच्छा नहीं था। इस आर्टिकल में हम 3 सबसे बेकार मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो WWE WrestleMania के मेन इवेंट में देखने को मिल चुके हैं।

Ad

3- WWE WrestleMania 8 में हुआ हल्क होगन vs सिड जस्टिस मैच कुछ खास नहीं था

Ad

हल्क होगन का WrestleMania 8 के मेन इवेंट में सिड जस्टिस के खिलाफ सिंगल्स मैच देखने को मिला था। यह साधारण मुकाबला साबित हुआ था और हल्क-सिड मैच में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों की मैच में दिलचस्पी बनाए नहीं रख पाए थे। यही नहीं, मुकाबले में होगन ने DQ के जरिए जीत हासिल की थी। देखा जाए तो यह WrestleMania मेन इवेंट मैच का अंत कराने का काफी बेकार तरीका था। मुकाबले के बाद अल्टीमेट वॉरियर की वापसी ने जरूर फैंस को रोमांचित कर दिया था। देखा जाए तो कंपनी को इस मैच की जगह रिक फ्लेयर vs रैंडी सैवेज के WWE चैंपियनशिप मैच को मेन इवेंट कराना चाहिए था।

2- WWE WrestleMania 13 के मेन इवेंट में हुआ द अंडरटेकर vs साइको सिड मैच काफी साधारण था

Ad

द अंडरटेकर को WrestleMania 13 के मेन इवेंट में साइको सिड के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए नो DQ मैच लड़ने का मौका मिला था। यह मुकाबला बिल्कुल भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया था। ब्रेट हार्ट इस मैच में बार-बार दखल देकर भी इसका रोमांच बढ़ाने में नाकाम रहे थे। डैडमैन ने आखिर में सिड को अपना फिनिशर टॉम्बस्टोन पाइलड्राइवर देकर पिन करते हुए WWE चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया था। हालांकि, बेकार मैच होने की वजह से उनकी यह जीत यादगार नहीं बन पाई थी।

1- WWE WrestleMania 32 में रोमन रेंस vs ट्रिपल एच मैच बेकार था

रोमन रेंस और ट्रिपल एच का WrestleMania 32 में WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में आमना-सामना हुआ था। रोमन इस मुकाबले में बेबीफेस के रूप में उतरे थे लेकिन उन्हें फैंस द्वारा बू किया जा रहा था। 27 मिनट लंबे इस मैच में कुछ खास देखने को नहीं मिला था। फैंस को इस मुकाबले के नतीजे का अंदाजा था और वो इसे जल्द-से-जल्द खत्म होते हुए देखना चाहते थे। अंत में रेंस ने ट्रिपल एच को स्पीयर देकर पिन करते हुए टाइटल पर कब्जा कर लिया था लेकिन अधिकतर फैंस को उनकी जीत बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications