Stars Can Get Push After Heel Turn: WWE में कई बार सुपरस्टार्स का बेबीफेस के रूप में लंबे समय तक काम करने की वजह से उनका कैरेक्टर फीका पड़ने लगता है। इस वजह से कंपनी उन सुपरस्टार्स को पुश देना भी बंद कर देती है। इस स्थिति में रेसलर्स अपना करियर बचाने के लिए हील टर्न ले लेते हैं और कईयों को विलेन बनने से काफी फायदा हो चुका है। मौजूदा समय में भी WWE में ऐसे स्टार्स मौजूद हैं जिनका हील टर्न लेना उनके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें हील टर्न लेने पर बहुत बड़ा पुश मिल सकता है।3- WWE में पेंटा को हील बनने से काफी फायदा हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postइस हफ्ते Raw में हुए टैग टीम मैच के दौरान पेंटा के पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत कर दिया गया था। देखा जाए तो पूर्व AEW सुपरस्टार को WWE में डेब्यू के बाद से ही अधिकतर मैचों में जीत के लिए बुक किया गया है और वो आईसी टाइटल पिक्चर का भी हिस्सा बने हुए हैं। अगर पेंटा हील बन जाते हैं तो उन्हें इससे भी बेहतर बुकिंग दी जा सकती है। वैसे भी, पेंटा का लुक किसी हील जैसा है और अगर वो विलेन बनते हैं तो काफी खतरनाक लगेंगे। यही नहीं, WWE पूर्व AEW सुपरस्टार के हील टर्न लेने के बाद बिना समय गंवाए उन्हें चैंपियन भी बना सकती है।2- WWE में एलेक्सा ब्लिस को हील टर्न लेने की जरूरत है View this post on Instagram Instagram Postएलेक्सा ब्लिस की इस साल WWE में वापसी के बाद यह चीज साफ हो चुकी है कि वो सुपरनैचुरल कैरेक्टर निभाना जारी रखने वाली है। हालांकि, ब्लिस मौजूदा समय में बेबीफेस बनी हुई हैं। इस वजह से वो अपने सुपरनैचुरल कैरेक्टर में पूरी तरह खुलकर काम नहीं कर पाएंगी। वहीं, हील टर्न लेने की स्थिति में एलेक्सा ब्लिस अपने पुराने खतरनाक रूप में लौट जाएंगी और उन्हें रोकना काफी मुश्किल हो जाएगा। इसके बाद विमेंस डिवीजन में बड़े सुपरस्टार्स उनके दबदबे को चुनौती देते हुए दिखाई दे सकते हैं।1- WWE में रैंडी ऑर्टन का हील बनना गेमचेंजर साबित हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postरैंडी ऑर्टन मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। रैंडी को नियमित रूप से टीवी पर नज़र आने का मौका मिलता है और वो प्रीमियम लाइव इवेंट्स में बड़े मैच लड़ते हुए भी दिखाई देते हैं। हालांकि, ऑर्टन को अधिकतर बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ता है। यह चीज दर्शाती है कि वाइपर को कितनी बेकार बुकिंग दी जा रही है। हालांकि, अगर रैंडी ऑर्टन हील टर्न ले लेते हैं तो WWE उन्हें बड़ा पुश देते हुए काफी खतरनाक दिखा सकती है। इस वजह से दूसरे सुपरस्टार्स के लिए रैंडी को हराना काफी मुश्किल हो जाएगा। यही नहीं, ऑर्टन को 15वीं बार वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया जा सकता है।