3 सुपरस्टार्स जिन्हें अपने WWE करियर में सिर्फ एक बार वर्ल्ड टाइटल मैच मिला लेकिन वो चैंपियन नहीं बन पाए

WWE में कई बार मौके बेहद कम मिलते हैं (Photos: WWE.com)
WWE में कई बार मौके बेहद कम मिलते हैं (Photos: WWE.com)

Stars Failed Win World Title Got Single Chance: WWE में हर रेसलर को अपना नाम बनाने के लिए मौके मिलते हैं। इनमें से कुछ ऐसे होते हैं जिन्हें जे उसो (Jey Uso) की तरह कई बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मौके मिलते हैं। एक तरफ जहां जे रेसलमेनिया (WrestleMania 41) में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर से उनका टाइटल जीतने का प्रयास करेंगे, तो वहीं कुछ ऐसे भी थे, जिन्हें सिर्फ एक ही मौका मिला, और वह असफल रहे। इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें अपने WWE करियर में सिर्फ एक बार वर्ल्ड टाइटल मैच मिला लेकिन वो चैंपियन नहीं बन पाए।

Ad

#3 पूर्व WWE सुपरस्टार ब्रायन केंड्रिक ने वर्ल्ड टाइटल जीतने का इकलौता मौका गंवा दिया था

Ad

ब्रायन केंड्रिक ने WWE के साथ दो बार काम किया है। पहली बार पूर्व टैग टीम चैंपियन ने 2005 से 2009 के अपने सफर में Unforgiven 2008 में वर्ल्ड टाइटल जीतने का प्रयास किया था। यहां पर वह एक चैंपियनशिप स्क्रैंबल मैच का हिस्सा थे। इसमें वह WWE चैंपियन ट्रिपल एच, जैफ हार्डी, MVP और शेल्टन बैंजामिन से जीतकर नए चैंपियन बनना चाहते थे। उनका सपना पूरा नहीं हुआ, और उसके बाद उन्हें कभी टाइटल के लिए मौका नहीं मिला।

#2 पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन सैंटिनो मारेला भी वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना कभी पूरा नहीं कर सके

Ad

सैंटिनो मारेला ने WWE के साथ काम करते हुए अक्सर मजाकिया किरदार किए। इस दौरान उन्हें भले ही फैंस का प्यार मिला, लेकिन वर्ल्ड टाइटल के मामले में उनके हाथ निराशा ही आई थी। पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल और यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने 14 फरवरी 2012 को हुए SmackDown में एक Elimination Chamber क्वालीफाइंग बैटल रॉयल में हिस्सा लिया और अपने विरोधियों को मात दे दी। इसके चलते उन्हें 2012 में हुए Elimination Chamber मैच का हिस्सा बनाया गया। इसमें सैंटिनो मारेला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन डेनियल ब्रायन के साथ ही वेड बैरेट, कोडी रोड्स, द बिग शो, और द ग्रेट खली से जीतने में नाकाम रहे।

#1 पूर्व WWE सुपरस्टार नेविल को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में सफलता नहीं मिली

youtube-cover

अब AEW में काम कर रहे PAC, 2012 से 2018 के बीच में WWE के साथ नेविल के रूप में काम करते थे। उन्हें इन छह सालों में महज एक बार ही WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मौका मिला था। 3 अगस्त 2015 को हुए Raw एपिसोड में नेविल का सामना सैथ रॉलिंस से वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ था। हाई-फ्लाइंग नेविल ने जबरदस्त मेहनत की, लेकिन वह रॉलिंस के सामने कमजोर पड़ गए, और हार गए। इसके बाद उन्हें कभी भी वर्ल्ड टाइटल के लिए मौका नहीं मिला। वहीं बात करें रॉलिंस की तो वह हालिया Raw एपिसोड में सीएम पंक के खिलाफ स्टील केज मैच रोमन रेंस के चलते जीत गए थे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications