3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें शायद लंबे समय तक कोई पिन नहीं कर पाएगा 

WWE, Jacob Fatu, Uncle Howdy, Bianca Belair,
जेकब फाटू को WWE में कौन देगा पहली हार? (Photo: WWE.com)

WWE Superstars May Not Be Pinned For Long Time: WWE में दुनिया भर के बेहतरीन टैलेंट्स मौजूद हैं। यही कारण है कि रेसलर्स के लिए लंबे समय तक खुद को पिन होने से बचा पाना काफी मुश्किल होता है। हालांकि, इस रेसलिंग कंपनी में कई ऐसे सुपरस्टार्स रह चुके हैं जिन्होंने लंबे समय तक पिन ना होने की स्ट्रीक बरकरार रखकर नया रिकॉर्ड बनाया था।

Ad

मौजूदा समय में भी WWE में कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिन्हें पिन करना काफी मुश्किल काम है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिन्हें आने वाले लंबे समय तक शायद कोई पिन नहीं कर पाएगा।

3- WWE सुपरस्टार जेड कार्गिल को अभी तक किसी ने पिन नहीं किया है

Ad

जेड कार्गिल को WWE में डेब्यू के बाद से ही तगड़ी बुकिंग दी गई है। जेड मौजूदा समय में बियांका ब्लेयर के साथ टैग टीम के रूप में दिखाई दे रही हैं। कंपनी का भविष्य में कार्गिल को बड़ी सिंगल्स स्टार बनाने का प्लान है।

शायद यही कारण है कि WWE में अभी तक कोई उन्हें पिन नहीं कर पाया है। हालांकि, जेड कार्गिल को कुछ मैचों में हार जरूर मिल चुकी है। ऐसा लग रहा है कि कंपनी का आने वाले लंबे समय तक जेड को पिन होने के लिए बुक करने का कोई इरादा नहीं है। यह देखना रोचक होगा कि किस सुपरस्टार को कार्गिल को पहली बार पिन करने का मौका मिलता है।

2- WWE Raw में अंकल हाउडी का खतरनाक रूप देखने को मिल रहा है

Ad

अंकल हाउडी Raw में Wyatt Sick6 नाम के खतरनाक फैक्शन के लीडर हैं। बता दें, हाउडी सुपरनैचुरल सुपरस्टार हैं और वो मौजूदा समय में चैड गेबल को टारगेट कर रहे हैं। ऐसा लग रहा है कि Wyatt Sick6 के लीडर का पहला मैच गेबल के खिलाफ ही हो सकता है।

WWE के पास शायद Wyatt Sick6 के लिए बड़े प्लान मौजूद हैं। हालांकि, अगर जल्द ही अंकल हाउडी को पिन कराया जाता है तो उनके साथ-साथ इस पूरे फैक्शन को नुकसान पहुंच सकता है। इस बात की संभावना काफी कम है कि कंपनी जल्द ही हाउडी को पिन कराने की बेवकूफी करेगी।

1- WWE SmackDown में जेकब फाटू के सामने कोई भी सुपरस्टार टिक नहीं पा रहा है

Ad

जेकब फाटू ने WWE में डेब्यू के बाद से ही काफी कम समय में खुद को डॉमिनेंट सुपरस्टार के रूप में स्थापित कर लिया है। इस दौरान जेकब SmackDown में रैंडी ऑर्टन, कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की अकेले ही हालत खराब करते हुए दिखाई दे चुके हैं। यह चीज़ दर्शाती है कि फाटू कितने खतरनाक सुपरस्टार हैं।

यही कारण है कि उन्हें सिंगल्स मैच में हराना काफी मुश्किल काम होगा। संभव है कि जेकब फाटू WWE में लगातार कई मैच जीतकर पिन ना होने की स्ट्रीक कायम कर सकते हैं। बता दें, जेकब ने अभी तक केवल एक मैच लड़ा है। यह सिक्स-मैन टैग टीम मैच था जिसमें फाटू के ब्लडलाइन फैक्शन की जीत हुई थी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications