Roman Reigns Possible First Opponent: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने इस साल SummerSlam के जरिए आखिरकार वापसी कर ली है। उन्होंने इस इवेंट में रिटर्न के बाद कोडी रोड्स (Cody Rhodes) को सोलो सिकोआ के खिलाफ जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। ऐसा लग रहा है कि रोमन इस हफ्ते SmackDown में भी नज़र आ सकते हैं।इस वक्त सभी के मन में सबसे बड़ा सवाल यह है कि रेंस का वापसी के बाद पहला मैच किसके खिलाफ होने वाला है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके खिलाफ WWE दिग्गज रोमन रेंस का पहला मैच हो सकता है।3- WWE दिग्गज रोमन रेंस का पहला मैच सोलो सिकोआ के खिलाफ हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postसोलो सिकोआ ने रोमन रेंस की अनुपस्थिति में उन्हें धोखा देते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। यही कारण है कि रोमन रेंस वापसी के बाद अपने पूर्व इन्फोर्सर की हार का कारण बनें। रोमन इतनी आसानी से सोलो का पीछा नहीं छोड़ने वाले हैं।संभव यह भी है कि रेंस अपना पहला मैच सिकोआ के खिलाफ ही बुक करा सकते हैं। अगर यह मुकाबला बुक होता है तो पूर्व अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन अपने पूर्व इन्फोर्सर को हराकर अपना बदला ले सकते हैं। वहीं, सोलो सिकोआ मैच में अपने साथियों की मदद से रोमन रेंस का बुरा हाल करने की कोशिश कर सकते हैं।2- WWE में जेकब फाटू को रोमन रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मिलेगा मौका? View this post on Instagram Instagram Postजेकब फाटू को WWE में डेब्यू के बाद से ही काफी खतरनाक दिखाया जा रहा है। उन्होंने अभी तक उनके रास्ते में आने वाले हर एक सुपरस्टार का बुरा हाल कर दिया है। जेकब SummerSlam में चोटिल हो गए थे इसलिए वो सोलो सिकोआ को रोमन रेंस के हमले से बचा नहीं पाए।हालांकि, वो अपने ट्राइबल चीफ को मिली हार का जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि वो पूरी तरह फिट होने के बाद सोलो सिकोआ से रोमन के खिलाफ मैच लड़ने की मांग कर सकते हैं। संभव है कि इसके बाद सिकोआ खुद से पहले फाटू को रेंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका दे सकते हैं।1- क्या रोमन रेंस ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल करने के लिए वापसी की है? View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस WrestleMania XL में कोडी रोड्स के हाथों अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हार गए थे। उनका SummerSlam में कोडी को मैच जीतने में मदद करते हुए देखना हैरान कर देने वाला पल था। रोमन शायद नहीं चाहते कि उनकी जगह कोई और रोड्स के टाइटल रन का अंत करें।संभव है कि रेंस WWE में सोलो सिकोआ के साथ दुश्मनी आगे बढ़ाने से पहले कोडी रोड्स पर फोकस कर सकते हैं। इसके बाद असली ट्राइबल चीफ किसी प्रीमियम लाइव इवेंट में अमेरिकन नाईटमेयर को अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। अगर यह मुकाबला बुक होता है तो कोडी रोड्स के उनका टाइटल हारने की संभावना काफी बढ़ जाएगी।