Women's Superstars More Popular Than Husband-Boyfriend: WWE में रेसलर्स का एक-दूसरे को डेट करना कोई नई बात नहीं है। इस रेसलिंग कंपनी के अस्तित्व में आने के बाद से ही कई पावर कपल WWE में देखने को मिल चुके हैं। मौजूदा समय में भी सैथ रॉलिंस (Seth Rollins)-बैकी लिंच (Becky Lynch) जैसे कई पावर कपल WWE में मौजूद हैं। देखा जाए तो अक्सर मेंस सुपरस्टार्स अपनी लाइफ पार्टनर से ज्यादा फेमस होते हैं। हालांकि, मौजूदा समय में कुछ ऐसे रेसलिंग कपल हैं जिसमें विमेंस रेसलर अपने पार्टनर से ज्यादा फेमस हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 WWE विमेंस सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो रेसलिंग की दुनिया में अपने पति / बॉयफ्रेंड से ज्यादा लोकप्रिय हैं।3- WWE विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं View this post on Instagram Instagram Postटिफनी स्ट्रैटन को मेन रोस्टर डेब्यू के बाद टॉप स्टार के रूप में स्थापित होने में ज्यादा समय नहीं लगा और वो तेजी से फैंस के बीच लोकप्रिय हो गईं। टिफनी मौजूदा समय में WWE विमेंस चैंपियन भी बन चुकी हैं। स्ट्रैटन ने यह टाइटल दो हफ्ते पहले SmackDown में नाया जैक्स पर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करके जीता था।टिफनी स्ट्रैटन के बॉयफ्रेंड लुडविग काइजर भी मेन रोस्टर का हिस्सा हैं। लुडविग WWE मेन रोस्टर में आने के बाद से ही वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर की टीम का हिस्सा हैं। काइजर काफी समय से खुद को मेन इवेंट में बड़े सिंगल्स स्टार के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक इस चीज में कामयाबी नहीं मिल पाई है।2- रिया रिप्ली WWE में विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी हैं View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली Raw के Netflix प्रीमियर पर लिव मॉर्गन को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनने में कामयाब रही थीं। रिया को मौजूदा समय में WWE के टॉप सुपरस्टार्स में गिना जाने लगा है और फैंस भी उन्हें काफी पंसद करते हैं। बता दें, द अंडरटेकर ने Netflix प्रीमियर पर आकर रिप्ली के साथ मिलकर उनके विमेंस चैंपियन बनने का जश्न मनाया था।यह चीज दर्शाती है कि WWE रिया रिप्ली को कितने बड़े स्टार के रूप में देखती हैं। रिया रिप्ली के पति बडी मैथ्यूज हैं जो कि मौजूदा समय में AEW का हिस्सा हैं। इससे पहले बडी ने कुछ सालों तक WWE में भी काम किया था लेकिन वो अभी तक फैंस के दिलों में अपनी खास जगह नहीं बना पाए हैं।1- शार्लेट फ्लेयर WWE इतिहास के महानतम विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज रिक फ्लेयर की बेटी शार्लेट फ्लेयर अपने करियर के दौरान 14 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। शार्लेट फ्लेयर की इन-रिंग स्किल्स काफी शानदार है और वो माइक पर भी काफी अच्छी हैं। यही नहीं, शार्लेट अपने ऑन-स्क्रीन कैरेक्टर को काफी अच्छे से निभाती हुई आई हैं।यही कारण है कि उनकी फैन फॉलोइंग काफी बड़ी हो चुकी है। शार्लेट फ्लेयर मौजूदा समय में एंड्राडे के साथ शादीशुदा हैं। शार्लेट WWE में मेन इवेंट तक का सफर तय कर चुकी हैं। हालांकि, एंड्राडे अभी तक मिड कार्ड डिवीजन में ही फंसे हुए हैं और वो बेहतरीन स्टोरीलाइंस का हिस्सा बनकर ही फैंस के बीच अपनी लोकप्रियता बढ़ा पाएंगे।