Matches Can Be Booked At Royal Rumble: Royal Rumble को WWE के 4 सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में से एक माना जाता है। इस इवेंट का WrestleMania के मैच कार्ड को भी शेप करने में बहुत बड़ा हाथ होता है। बता दें, इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) के आयोजन में 48 घंटे से भी कम समय रह गया है। इस इवेंट में होने वाले मेंस & विमेंस रंबल मैच काफी खास होते हैं और इन दोनों मुकाबलों के जरिए कई फिउड्स की शुरूआत होते हुए देखने को मिलती है। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania के 3 ऐसे बड़े मुकाबलों का जिक्र करने वाले हैं जो मेंस और विमेंस Royal Rumble मैच के जरिए बुक हो सकते हैं।
3- WWE Royal Rumble 2025 के जरिए WrestleMania 41 में बुक हो सकता है शार्लेट फ्लेयर vs टिफनी स्ट्रैटन
शार्लेट फ्लेयर की WWE में इस वीकेंड वापसी होने वाली है। बता दें, शार्लेट के विमेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का भी ऐलान किया जा चुका है। यही नहीं, फ्लेयर को इस साल विमेंस Royal Rumble मैच जीतने के सबसे बड़े दावेदारों में से एक माना जा रहा है। शार्लेट फ्लेयर WWE में वापसी के बाद SmackDown का हिस्सा बनी रहेंगी।
इस ब्रांड में टिफनी स्ट्रैटन विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। देखा जाए तो क्वीन का आज तक टिफनी के खिलाफ मैच नहीं हो पाया है। यही कारण है कि शार्लेट Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 41 में स्ट्रैटन के खिलाफ WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच सेटअप कर सकती हैं।
2- क्या WWE WrestleMania 41 में होगा कोडी रोड्स vs जॉन सीना?
कोडी रोड्स मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने हुए हैं। रोमन रेंस, सीएम पंक जैसे कई सुपरस्टार्स Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania में कोडी से भिड़ने की बात कह चुके हैं। बता दें, जॉन सीना भी 2025 Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले हैं और उनके यह मैच जीतने की अफवाहें हैं।
यही नहीं, रिपोर्ट्स की माने तो सीना का WrestleMania 41 में कोडी रोड्स के खिलाफ मैच कराने का प्लान है। यही कारण है कि जॉन Royal Rumble विजेता बनने के बाद बिना समय गंवाए कोडी को WrestleMania के लिए चैलेंज दे सकते हैं। इस स्थिति में रोड्स का रिएक्शन देखने लायक होगा और इस बात पर निगाहें होंगी कि वो चैलेंज मिलने पर सीनेशन लीडर को क्या जवाब देते हैं।
1- क्या 2025 Royal Rumble मैच में रोमन रेंस को द रॉक से मिलेगा धोखा?
द रॉक ने Raw के Netflix प्रीमियर पर रोमन रेंस को उला पहनाकर उन्हें ट्राइबल चीफ के रूप में एक्नॉलेज किया था। हालांकि, रॉक पर भरोसा नहीं किया जा सकता है और संभव है कि वो रोमन के खिलाफ जाल बुन रहे हो। बता दें, द ग्रेट वन Raw Netflix प्रीमियर के बाद से ही मेन रोस्टर में दिखाई नहीं दिए हैं।
संभव है कि द रॉक 2025 Royal Rumble मैच में सरप्राइज एंट्री करते हुए रोमन रेंस के साथ मिलकर दूसरे सुपरस्टार्स से फाइट करने का नाटक कर सकते हैं। इसके बाद रॉक धोखे से रोमन को एलिमिनेट करते हुए उन्हें धोखा दे सकते हैं। इस स्थिति में रेंस का गुस्सा फूट सकता है और वो अपने कजिन से बदला लेने के लिए उन्हें WrestleMania 41 में मैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं।