KC Navarro on Roman Reigns Motivation: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) ने पिछले हफ्ते हुए रॉ (Raw) एपिसोड के मेन इवेंट के दौरान वापसी की थी। Royal Rumble मैच के बाद से चोट के चलते गायब चल रहे रोमन ने नौ साल पहले विरोधी कंपनी के सुपरस्टार का हौसला बढ़ाया था। अब एक परफॉर्मर ने खुद अनसुने किस्से का खुलासा करके बताया कि रोमन रेंस ने उन्हें मोटिवेट करके उनकी जिंदगी बदल दी थी।
TNA सुपरस्टार और पूर्व HOG क्रूजरवेट चैंपियन केसी नवारो हाल में Z100 न्यूयॉर्क के साथ बातचीत का हिस्सा थे। उन्होंने बताया कि कैसे WWE दिग्गज रोमन रेंस ने उनसे बात करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए कहा। 2016 में हुए इस पल को लेकर उन्होंने कहा कि इस बातचीत के कारण ही उन्होंने रेसलिंग करने का मन बनाया था। उनका कहना था कि इसके बाद उनकी जिंदगी बेहतर हो गई। केसी नवारो ने कहा,
"मैं सोलह साल का था। मैं रोमन रेंस के पास गया। मुझे रोना आ गया था क्योंकि एक साल पहले मैं उनसे मिला था। वह पहला मौका था, जब उन्होंने मुझे अपने सपनों को पाने के लिए कोशिश करने की प्रेरणा दी थी। उसके कुछ महीनों के बाद मैंने रेसलिंग करनी शुरू कर दी थी। इसके एक साल बाद मैंने अपना पहला टाइटल जीता था। वह मेरे लिए मोटिवेटिंग था। जब मैं उस बार उनसे मिला तो मेरी सारी भावनाएं एक साथ ही बाहर आ गईं। उन्होंने एक महिला को पूरा मीट और ग्रीट रोकने के लिए कहा। उन्होंने एक चेयर मंगाई और मुझे बैठ जाने को कहा था।"
आप उनकी बात यहां सुन सकते हैं:
WWE दिग्गज रोमन रेंस ने केसी नवारो से क्या कहा था?
WWE दिग्गज रोमन रेंस और केसी नवारो की जो मुलाकात हुई थी, उसमें उन्होंने एक बेहद मोटिवेट करने वाली बात कही थी। रोमन के बताया था कि वह सबसे बड़ा नाम बनना चाहते हैं, लेकिन आज उन्हें बुरा बोला जा रहा है। रोमन की बात बताते हुए केसी ने कहा,
"उन्होंने कहा 'देखो कई लोग मुझपर इस समय विश्वास नहीं करते हैं। वह मुझे बिल्डिंग से बू करते हुए बाहर कर रहे हैं। मैं बड़ा नाम बनना चाहता हूं। कोई भी मुझे वह बनते हुए नहीं देखना चाहता है, लेकिन मैं खुद पर विश्वास करता हूं। आपको खुद पर विश्वास करना है, क्योंकि एक दिन मैं इस जगह को चला रहा होऊंगा। मैं यह विश्वास करता हूं कि अगर आप भी खुद पर यकीन करेंगे, तो एक दिन आप मेरी जगह लेकर इसे चला रहे होंगे।'"