Randy Orton को RKO लगाने के चक्कर में स्विमिंग पूल में गिरा WWE का यह चैंपियन, वीडियो देख आपकी भी नहीं रूकेगी हंसी

WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को RKO हिट करने के चक्कर में हमेशा नाकाम रहे हैं टॉमैसो चैम्पा (Photos: Johnny Gargano X account)
WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को RKO हिट करने के चक्कर में हमेशा नाकाम रहे हैं टॉमैसो चैम्पा (Photos: Johnny Gargano X account)

Tommaso Ciampa Fails Hit RKO Randy Orton Again: WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) का सिग्नेचर मूव RKO कितना खतरनाक है, यह हम सब जानते हैं। टॉमैसो चैम्पा (Tommaso Ciampa) तीन बार पहले भी रैंडी पर उनका ही मूव हिट करने का असफल प्रयास कर चुके हैं। उन्होंने इसको चौथी बार इस्तेमाल करने का प्रयास किया और उसके चक्कर में फिर से चारों खाने चित हो गए।

Ad

WWE टैग टीम चैंपियन टॉमैसो ने जब रैंडी को स्विमिंग पूल के किनारे देखा, तो उन्हें लगा कि यह एक मौका है जहां वह रैंडी को RKO हिट कर सकते हैं। उनके साथी जॉनी गार्गानो को भी लगा कि यह एक बढ़िया आइडिया है। इसके बाद चैम्पा ने अपने जूते उतारने शुरू किए जबकि जॉनी ने अपने साथी को धीमे बोलने को कहा। इस सबसे बेखबर रैंडी पूल के बाहर किसी से फोन पर बात कर रहे थे।

टॉमैसो ने इसके बाद दौड़ते हुए जाकर रैंडी पर RKO हिट करने की कोशिश की। वह ऐसा करने के प्रयास में सीधे स्विमिंग पूल में जा गिरे। उन्हें अपने प्लान के फेल होने पर यकीन नहीं हो रहा था। जॉनी उनके पास आए और इसको स्टूपिड बताया। इससे पहले रैंडी WWE SmackDown में बैकस्टेज, और रिंगसाइड RKO हिट किए जाने के प्रयास को नाकाम कर चुके हैं। इस बार का वीडियो ऐसा है कि इसको देखकर आपकी भी हंसी नहीं रूकेगी।

आप नीचे वीडियो देख सकते हैं:

Ad

WWE फैंस ने वीडियो पर दी जबरदस्त प्रतिक्रिया

Ad

(यह हफ्ते दर हफ्ते और भी ज्यादा मजाकिया हो रहे हैं, और जॉनी गार्गानो तथा टॉमैसो चैम्पा मुझे पसंद आ रहे हैं।)

Ad

(आप कब सीखेंगे चैम्पा? आप चिल्लाना बंद कर दीजिए और शायद तब... शायद आप उनको RKO लगा पाएंगे।)

Ad

(मैं अब हर हफ्ते इनको देखने का इंतजार करता हूं।)

Ad

(कम से कम इस बार टॉमैसो पूल में लैंड कर पाए)

Ad

(मुझे यह पसंद हैं क्योंकि इनकी वजह से मेरा दिन अच्छा हो जाता है)

Ad

(रैंडी ऑर्टन इसको देखकर हंसते हुए जमीन पर कैसे नहीं गिर पड़ते हैं, यह मेरी समझ से परे है।)

(टॉमैसो चैंम्पा एक टिप है। अगर आप जैसे आउट ऑफ नो वेयर चिल्लाते हुए जा रहे हैं, वैसे ना जाएं, और थोड़ा सा सतर्क रहें तो आप शायद उन्हें पकड़ लें।)

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications