WWE NXT की शुरुआत को अब करीब एक दशक से ज्यादा समय पूरा हो चुका है। एक समय NXT को कंपनी की डेवलपमेंट ब्रांड के रूप में देखा जाता था लेकिन पिछले करीब 2 सालों में स्थिति पूरी तरह बदल चुकी है और अब NXT को WWE की तीसरे बड़े ब्रांड के रूप में देखा जाने लगा है।Post a GIF of your reaction when Ember Moon returned 👀#NXTTakeOver pic.twitter.com/JV75TR0FtK— Those Wrestling Girls (@TWrestlingGirls) October 5, 2020जितनी अहमियत रेसलमेनिया की रॉ और स्मैकडाउन के लिए है, उतनी ही अहमियत NXT के लिए TakeOver सीरीज की है। अभी तक TakeOver के कुल 31 इवेंट्स का आयोजन हो चुका है, जिनमें से सबसे बेस्ट शोज का चुनाव करना बेहद कठिन है।इस आर्टिकल में हम WWE सुपरस्टार्स द्वारा NXT TakeOver इवेंट्स में किए गए सबसे शानदार प्रदर्शन से आपको अवगत कराने वाले हैं।WWE Dhamaal League को आप हर रोज शाम 4 बजे सोनी टेन 1 (इंग्लिश) और सोनी टेन 3 (हिंदी) पर देख सकते हैं। असुका ने एम्बर मून के खिलाफ NXT विमेंस चैंपियनशिप को रिटेन किया (NXT TakeOver: Brooklyn III)एम्बर मून vs असुकाNXT TakeOver: ब्रूकलिन III में हुए इस मैच से पहले ही असुका खुद को NXT के इतिहास की सबसे महान फीमेल रेसलर्स में से एक साबित कर चुकी थीं। उस समय असुका की अनडिफेटेड स्ट्रीक भी दिन प्रतिदिन और भी नए कीर्तिमान स्थापित करती जा रही थीं।#WWENXT @WWEEmberMoon & @WWEAsuka Forever. pic.twitter.com/2TSn2VTjUb— JJ Williams (@JJWilliamsWON) September 7, 2017शो में हुए NXT विमेंस चैंपियनशिप मैच में एम्बर मून ने असुका को हराने की काफी कोशिश की। लेकिन चैंपियन को हरा पाना कोई आसान काम नहीं था। करीब 15 मिनट तक चले इस मैच में दोनों सुपरस्टार्स की ओर से जबरदस्त एक्शन देखने को मिला।ये भी पढ़ें: 2020 के 5 यादगार लम्हे जिन्हें देख WWE फैंस हैरान रह गएअसुका का ये परफॉर्मेंस NXT के इतिहास में उनका सबसे शानदार प्रदर्शन रहा। लेकिन कुछ दिन बाद ही चोट के कारण असुका को अपना टाइटल छोड़ना पड़ा था। उसके बाद वो NXT में वापस ना जाकर मेन रोस्टर में आईं और आखिरकार रेसलमेनिया 34 में शार्लेट ने उनकी 914 दिनों तक चली अनडिफेटेड स्ट्रीक का अंत किया था। हालांकि असुका इस समय काफी अच्छा कर रही हैं और मौजूदा रॉ विमेंस चैंपियन हैं।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनका WWE के बाहर भी बिजनेस चल रहा है