WWE सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) में कुछ दिन बाद रोमन रेंस (Roman Reigns) और बिग ई (Big E) के बीच चैंपियन VS चैंपियन मैच होगा। बिग ई ने इस मैच से पहले अपने इरादे साफ कर दिए है। बिग ई ने कहा कि वो रोमन रेंस को हराकर कंपनी के टॉप सुपरस्टार बनना चाहते हैं। RAW Talk में इस हफ्ते अपने आने वाले मैच को लेकर बिग ई ने बात रखी।WWE चैंपियन बिग ई ने दिया बहुत बड़ा बयानWWE ड्राफ्ट में इस बार बिग ई को ब्लू ब्रांड से रेड ब्रांड में डाल दिया गया। कुछ समय पहले ही बिग ई का WWE चैंपियनशिप रन शुरू हुआ। ब्लू ब्रांड में रहते हुए कई बार रोमन रेंस के साथ फ्यूचर मैच को लेकर बिग ई ने बयान दिया। बिग ई को अब ये बड़ा मौका मिल गया है। शायद बिग ई के करियर का ये सबसे बड़ा मैच होगा। बिग ई ने भी बड़ा बयान देते हुए कहा, मैं बहुत कुछ आगे करना चाहता हूं लेकिन मेरा फोकस अभी रोमन रेंस के ऊपर है। मेरा फोकस Survivor Series पीपीवी पर है। मेरे करियर का ये सबसे पड़ा मैच है। मैं यहां से जीत हासिल कर बाहर निकलना चाहता हूं। रोमन रेंस को हराकर कंपनी का टॉप सुपरस्टार बनना चाहता हूं। मेरा लक्ष्य है कि मैं पूरे इंडस्ट्री का टॉप सुपरस्टार बनूं। मैंने अपने आप को इस मैच के लिए पूरी तरह तैयार कर लिया है। मैं इस मैच के लिए उत्साहित हूं और अब ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता हूं। रोमन रेंस का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन बहुत शानदार चल रहा है। कई दिग्गजों को वो हरा चुके हैं। पिछले साल Survivor Series में ड्रू मैकइंटायर के साथ रोमन रेंस का मैच हुआ था। उस समय WWE चैंपियनशिप मैकइंटायर के पास थी। रोमन रेंस और मैकइंटायर के बीच बहुत ही शानदार मैच फैंस को देखने को मिला। रोमन रेंस ने वहां जीत हासिल की थी। फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि बिग ई और रोमन रेंस के बीच भी शानदार मैच हो। दोनों सुपरस्टार्स पूरी तरह इस मैच के लिए तैयार नजर आ रहे हैं।WWE Network@WWENetwork#WWEChampion @WWEBigE is here on #RAWTalk just days before #SurvivorSeries!#WWERaw@peacockTV9:40 AM · Nov 16, 202168797#WWEChampion @WWEBigE is here on #RAWTalk just days before #SurvivorSeries!#WWERaw@peacockTV https://t.co/SHw7eoD75L