WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन को लेकर इस बार दिग्गज नटालिया (Natalya) ने दिल छू देने वाला संदेश दिया। सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2021 में रैंडी ऑर्टन एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करेंगे। WWE इतिहास में सबसे ज्यादा पीपीवी मैचों में हिस्सा लेने वाले पहले सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) बन जाएंगे। केन को इस बार रैंडी ऑर्टन पीछे कर देंगे। दोनों अभी तक 176 मैचों में हिस्सा ले चुके हैं। WWE दिग्गज नटालिया ने रैंडी ऑर्टन को लेकर किया शानदार ट्वीटWWE में 14 बार वर्ल्ड चैंपियनशिप रैंडी ऑर्टन अपने नाम कर चुके हैं। इस समय भी Raw टैग टीम चैंपियनशिप पर रैंडी ऑर्टन ने कब्जा किया हुआ है। SmackDown सुपरस्टार नटालिया ने रैंडी ऑर्टन को इस खास उपलब्धि के लिए संदेश भेजा। नटालिया ने कहा कि उन्हें रैंडी ऑर्टन पर गर्व है। नटालिया ने ये भी कहा कि रैंडी ऑर्टन के इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड का गवाह बनना शानदार रहेगा।Nattie@NatbyNatureI’m proud of you, @RandyOrton. It’s a testament to how much hard work you’ve put in and your passion for this business. It’s awesome to witness. twitter.com/randyorton/sta…Randy Orton@RandyOrton…in light of these ‘stats’, and let everyone out there that’s ever supported me in any way know that I am thankful. I also know with all of my heart that I couldn’t have done it without you. Now on to my 15th Survivor Series…man time flies don’t it? #WWE #SurvivorSeries #RAW8:13 AM · Nov 20, 20211365102…in light of these ‘stats’, and let everyone out there that’s ever supported me in any way know that I am thankful. I also know with all of my heart that I couldn’t have done it without you. Now on to my 15th Survivor Series…man time flies don’t it? #WWE #SurvivorSeries #RAWI’m proud of you, @RandyOrton. It’s a testament to how much hard work you’ve put in and your passion for this business. It’s awesome to witness. twitter.com/randyorton/sta…नटालिया ने भी इस हफ्ते ब्लू ब्रांड में खास उपलब्धि अपने नाम की। WWE में वो अभी तक 500 मैच जीत चुकी हैं। इसकी जानकारी उन्होंने अपने फैंस को ट्विटर के जरिए दी थी। Survivor Series 2021 में Raw टैग टीम चैंपियंस रैंडी ऑर्टन और रिडल का मुकाबला Smackdown टैग टीम चैंपियंस द उसोज के साथ होगा। खबरों के मुताबिक इस मैच में रैंडी ऑर्टन और रिडल जीत हासिल कर लेंगे।रैंडी ऑर्टन का WWE करियर अभी तक शानदार रहा। मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में रैंडी ऑर्टन काम कर रहे हैं। रेड ब्रांड में रिडल के साथ मिलकर उन्होंने अच्छा काम किया है। रैंडी ऑर्टन के साथ काम करने से रिडल को भी अभी तक काफी फायदा पहुंचा। रैंडी ऑर्टन आने वाले समय में जरूर हॉल ऑफ फेम में शामिल होंगे। अगले कुछ सालों में वो और भी नए रिकॉर्ड WWE में कायम करेंगे। Survivor Series 2021 में रैंडी ऑर्टन की जीत पर नजरें होंगी। इस हफ्ते रेड ब्रांड में बड़े मैच का ऐलान किया गया था। रैंडी ऑर्टन इसके बाद खुश नजर आए। रैंडी ऑर्टन ने कहा कि वो इस मैच का इंतजार कर रहे थे।