The Rock-John Cena का साथ देने वाले फेमस सेलेब्रिटी के WWE में भविष्य पर अहम अपडेट, रिंग में जल्द होगा डेब्यू?

WWE में काम कर सकता है सेलिब्रिटी (Photo: SK Wrestling Twitter)
WWE में काम कर सकता है सेलिब्रिटी (Photo: SK Wrestling Twitter)

Travis Scott WWE Match Update: एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2025) के आखिरी सैगमेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने द रॉक का आत्मा मांगे जाने वाला ऑफर ठुकरा दिया था। इसके बाद जॉन सीना ने हील बनते हुए उनपर हमला कर दिया था। वैसे वह इकलौते नहीं थे जिन्होंने रोड्स पर अटैक किया था। द रॉक और ट्रैविस स्कॉट ने भी कोडी की हालत खराब कर दी थी। अब एक बड़ी जानकारी सामने आई है कि ट्रैविस रिंग में कब परफॉर्म करेंगे।

Ad

ट्रैविस स्कॉट ने हाल में Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। वह जे उसो के साथ नजर आए थे। उसके बाद यह जानकारी आई थी कि वह Elimination Chamber 2025 में दिखाई देंगे। ट्रैविस मेन इवेंट सैगमेंट में नजर आए और उन्होंने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स पर हमला किया था। द रॉक ने प्रीमियम लाइव इवेंट के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया था कि स्कॉट WWE के लिए परफॉर्म करना चाहते हैं। Fightful Select ने बताया है कि ट्रैविस रिंग में एंट्री के लिए ट्रेनिंग कर रहे हैं।

Ad

उन्होंने बताया कि मशहूर रैपर एक WWE दिग्गज के रेसलिंग स्कूल में तैयारी कर रहे हैं। WWE ने ट्रैविस से आने वाले समय में रेसलिंग करने को लेकर बात की है। क्रिएटिव राइटिंग टीम ने इसको लेकर स्कॉट से जब पूछा तो वह इसके लिए तैयार थे। यहां यह बताना जरूरी है कि इस बात को लेकर कोई जानकारी नहीं है कि 33-वर्षीय सेलिब्रिटी कब रिंग में नजर आएंगे। स्कॉट का Elimination Chamber 2025 में नजर आने का प्लान पहले ही घोषित था। यह जरूर कहा जा रहा है कि वह एक बड़े एंगल का हिस्सा होने वाले हैं।

WWE Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में विवादों का हिस्सा रहे थे ट्रैविस स्कॉट

ट्रैविस स्कॉट ने Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में जे उसो के साथ एंट्री की थी। वह इस वजह से विवादों का हिस्सा बन गए थे क्योंकि उन्होंने लाइव टीवी पर नशा करना शुरू कर दिया था। यह बात और है कि बैकस्टेज इसको लेकर कोई नाराजगी नहीं थी। ट्रिपल एच ने शो के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पल को लेकर चुटकी ली थी। अब देखना होगा कि ट्रैविस स्कॉट WWE टीवी और रिंग में कब नजर आते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications