Trick Williams Wins TNA Title: WWE NXT बैटलग्राउंड (Battleground 2025) का अंत हो गया है। यह कंपनी के इतिहास के सबसे यादगार और महत्वपूर्ण इवेंट में से एक माना जाएगा। इसका बड़ा कारण यह है कि WWE के सुपरस्टार ने दूसरी कंपनी की वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा कर लिया। यह स्टार और कोई नहीं, बल्कि ट्रिक विलियम्स हैं। TNA के जो हेंड्री की काफी समय से ट्रिक विलियम्स के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। Battleground 2025 में आखिर हेंड्री ने अपनी TNA वर्ल्ड चैंपियनशिप को ट्रिक विलियम्स के खिलाफ दांव पर लगाया। यह मुकाबला रेसलिंग के हिसाब से एकदम शानदार रहा। फिनिशर्स पर किकआउट हुआ और कोई हार मानने को तैयार नहीं था। ट्रिक ने अंत में चीटिंग की। वो चैंपियनशिप रिंग में लेकर आए। रेफरी ने उन्हें रोक दिया और इसी वजह से उन्होंने टाइटल को नीचे रख दिया। मैच जारी रहा और ट्रिक ने हेंड्री को चैंपियनशिप पर फेसफर्स्ट मूव दे दिया। अगले ही पल विलियम्स ने TNA स्टार पर ट्रिक शॉट मूव लगाया और पिन किया। इसी के साथ विलियम्स जीत गए और नए TNA वर्ल्ड चैंपियन बन गए। यह पहला मौका है, जब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट में मौजूद किसी स्टार ने दूसरी कंपनी के वर्ल्ड टाइटल को जीता है। View this post on Instagram Instagram PostWWE में क्या होगा ट्रिक विलियम्स का अगला कदम?ट्रिक विलियम्स पिछले कुछ समय से हील के रूप में काम कर रहे हैं और उन्होंने TNA वर्ल्ड टाइटल को भी चीटिंग से ही जीता। अब ट्रिक पर दोगुना दबाव आ गया है। उन्हें न सिर्फ NXT में रहते हुए टाइटल को दांव पर लगाना होगा, बल्कि वो अब TNA के शोज़ का भी लगातार हिस्सा बन सकते हैं। ट्रिक का चैंपियन बनना काफी बड़ी चीज है। इसी वजह से वो शायद ही जल्दी चैंपियनशिप हारेंगे। फैंस को उनका कुछ महीनों लंबा टाइटल रन देखने को मिल सकता है। ट्रिक के लिए सबसे बड़ी मुश्किल जो हेंड्री होंगे। हेंड्री आने वाले किसी शो में आकर विलियम्स को चैंपियनशिप रीमैच के लिए चैलेंज कर सकते हैं। इसी वजह से NXT के अगले बड़े इवेंट या TNA के किसी शो में उनके बीच मैच हो सकता है। देखना होगा कि ट्रिक बतौर चैंपियन कैसा प्रदर्शन करते हैं। View this post on Instagram Instagram Post