WWE ने खतरनाक शर्त वाले टाइटल मैच का किया ऐलान, बड़े इवेंट में फेमस स्टार्स के बीच होगी टक्कर

WWE
WWE NXT में हुआ था जबरदस्त ट्रिपल थ्रेट मैच (Photo: WWE.com)

Trick Williams And Ethan Match Announced: WWE NXT का एपिसोड शानदार रहा। मेन इवेंट में जे'वॉन एवंस का ट्रिपल थ्रेट मैच में वेस ली और ईथन पेज (Ethan Page) से सामना हुआ। ये NXT चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर मुकाबला था। मैच बहुत बढ़िया रहा और अंत में पेज ने जीत हासिल की। अब पेज का सामना Halloween Havoc में NXT चैंपियनशिप के लिए ट्रिक विलियम्स के साथ होगा। खैर कंपनी ने इस मैच में बड़ी शर्त भी जोड़ दी है।

Ad

जे'वॉन एवंस, वेस ली और ईथन पेज ने फैंस को अच्छा मैच दिया। तीनों सुपरस्टार्स ने जीत के लिए सारी हदें पार कीं। रिंग के बाहर भी तीनों स्टार्स का एक्शन देखने को मिला। एवंस ने एक बार फिर अपनी ताकत से सभी को हैरान किया। वेस ली और पेज की हालत उन्होंने खराब की। मैच का अंत भी गजब का रहा है। पेज की चतुराई देखने को मिली। दरअसल एवंस ने ली को तगड़ा मूव लगाकर पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पेज ने फायदा उठाकर एवंस को रोलअप के जरिए पिन करते हुए मैच जीत लिया।

मैच के बाद पेज ने NXT चैंपियन ट्रिक विलियम्स को बुलाया। ईथन ने ट्रिक पर अटैक करते हुए उन्हें धराशाई कर दिया। इसके बाद उन्होंने टाइटल के साथ खास पोज दिया। खैर आपको बता दें पेज और विलियम्स के बीच अब Halloween Havoc में डेविल्स प्लेग्राउंड मैच देखने को मिलेगा। वैसे WWE में कुछ ही डेविल्स प्लेग्राउंड मैच हुए हैं। अब देखना होगा कि पेज और ट्रिक के बीच होने वाले मैच का क्या परिणाम होगा।

Ad

ईथन पेज के पास होगा WWE NXT चैंपियन बनने का मौका

ट्रिक विलियम्स और ईथन पेज के बीच फैंस को अच्छा मैच देखने को मिलेगा। विलियम्स ने इस महीने की शुरूआत में ही दूसरी बार NXT चैंपियनशिप हासिल की है। इससे पहले ईथन भी 86 दिन तक चैंपियन रहे थे। पेज के पास एक बार फिर टाइटल हासिल करने का सुनहरा मौका होगा। वैसे ट्रिक को चैंपियन बने हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है। कंपनी का शायद उन्हें इतनी जल्दी हराने का प्लान नहीं होगा। हालांकि, WWE द्वारा ईथन के काम को देखकर एक बार फिर उनके ऊपर भी भरोसा जताया जा सकता है।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications