Elimination Chamber: WWE ने कुछ ही समय पहले एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) 2023 इवेंट का सफल आयोजन किया। अब WWE चीफ कंटेंट ऑफिसर ट्रिपल एच (Triple H) ने इस चीज़ को लेकर प्रतिक्रिया दी है। WWE ने हाल ही में Elimination Chamber 2023 को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि यह इतिहास का सबसे ज्यादा कमाई करने वाला और सबसे ज्यादा देखे जाने वाला Elimination Chamber बन चुका है।Triple H@TripleHA monumental night in Montreal. Thank you to the @WWEUniverse for making history with us at #WWEChamber.The Road to #WrestleMania 39 continues… see you in LA at @SoFiStadium.2904341A monumental night in Montreal. Thank you to the @WWEUniverse for making history with us at #WWEChamber.The Road to #WrestleMania 39 continues… see you in LA at @SoFiStadium. https://t.co/BwzXFazDCJइस प्रीमियम लाइव इवेंट को साल 2022 की तुलना में इस साल 54 प्रतिशत ज्यादा व्यूअरशिप मिली। यह मॉन्ट्रियल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाला WWE इवेंट भी बन गया। मर्च की बिक्री में भी Elimination Chamber ने सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। इस इवेंट के लिए साल 2022 की तुलना में इस साल स्पॉन्सरशिप रेवेन्यू में 300 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला। वहीं, Elimination Chamber में हुए रोमन रेंस vs सैमी ज़ेन मैच को सोशल मीडिया पर 20 मिलियन व्यूज मिले।इस इवेंट के इतिहास रचने के बाद अब ट्रिपल एच ने ट्वीट करते हुए लिखा-"मॉन्ट्रियल में यादगार रात। WWE यूनिवर्स Elimination Chamber में हमारे साथ इतिहास रचने के लिए आपका धन्यवाद। रोड टू WrestleMania जारी है। आपसे लॉस एंजिल्स में सोफी स्टेडियम में मिलूंगा।"ट्रिपल एच ने WWE Elimination Chamber के बाद हुए प्रेस कान्फ्रेंस में लोगन पॉल की तारीफ कीDoug Rush@TheDougRushLogan Paul costs Seth Rollins the US Championship in the Elimination Chamber.Seth Rollins vs Logan Paul at Wrestlemania is totally happening. #WWEChamber11712Logan Paul costs Seth Rollins the US Championship in the Elimination Chamber.Seth Rollins vs Logan Paul at Wrestlemania is totally happening. #WWEChamber https://t.co/1jaV0qHxenलोगन पॉल ने WWE Elimination Chamber 2023 में नज़र आकर सैथ रॉलिंस को यूएस चैंपियन बनने से रोका था। इसके बावजूद भी ट्रिपल एच इस इवेंट के बाद हुए प्रेस कान्फ्रेंस में लोगन पॉल की तारीफ करते हुए दिखाई दिए थे। ट्रिपल एच ने कहा-"लोगन पॉल, जो कि यह करने के लिए ही पैदा हुए हैं, वो जो भी करते हैं वो सभी स्तर पर सही है। काफी शानदार रात थी।"बता दें, WWE में मौजूदा समय में लोगन पॉल और सैथ रॉलिंस के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि ट्रिपल एच WrestleMania 39 में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच बुक कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।